script

इन दिनों में इतने बरसेंगे बदरा कि किसानों के चेहरे भी खिल उठेंगे

locationमेरठPublished: Sep 23, 2019 10:41:49 am

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

सितंबर में अच्छी बारिश की संभावना से खेती को होगा लाभ
वेस्ट यूपी-एनसीआर में अभी कम से कम दो अच्छी बारिश होगी
पिछली बारिश से दिन के तापमान में 6.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

 

meerut
मेरठ। सितंबर में बहुत कम बारिश हुई। गर्मी और उमस से लोग परेशान थे, लेकिन महीना खत्म होते-होते मानसून की बारिश ने लोगों को राहत दे दी। सितंबर केे आखिर में अब फिर मानसून की अच्छी बारिश के संकेत हैं। मानसून जाते-जाते इतनी अच्छी बारिश होने की संभावना है कि किसानों के मुरझाए चेहरों को खिलाकर जाएगी। मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. आरएस सेंगर का कहना है कि सितंबर के आखिर में होने वाली बारिश से धान, चारा, गन्ना, उड़द, मूंग व सब्जियों को लाभ मिलेगा।
अभी दो बार होगी अच्छी बारिश

आईआईएफएसआर के मौसम वैज्ञानिक डा. एन. सुभाष का कहना है कि मानसून के जाने का समय आ गया है। अब लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी और नमी बढ़ेगी। मानसून के जाने से पहले दो अच्छी बारिश होंगी। यह बारिश लोगों को गर्मी से तो राहत दिलाएगी ही, लेकिन किसानों के लिए भी बहुत लाभदायक साबित होगी।
बारिश से लोगों को मिली राहत

इससे पहले सितंबर में रविवार को महीने की दूसरी बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। उमस और गर्मी से लोगों को राहत मिली। रविवार को अधिकतम आद्र्रता 98 और न्यूनतम 81 फीसदी दर्ज की गई। बारिश 17.8 मिमी रिकार्ड की गई। एक दिन पहले के मुकाबले दिन के तापमान में 6.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो