scriptऊर्जा मंत्री के स्वागत और किसानों की भीड़ से हांफ गया NH-58, यूपी का यह शहर हो गया जाम | Heavy traffic jams on NH 58 in meerut | Patrika News

ऊर्जा मंत्री के स्वागत और किसानों की भीड़ से हांफ गया NH-58, यूपी का यह शहर हो गया जाम

locationमेरठPublished: Sep 17, 2019 05:00:23 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

एक तरफ प्रभारी मंत्री तो शहर के दूसरी ओर से घुसे किसानों से मचा हाहाकार
बाईपास की बजाय कुछ किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ पहुंच गए शहर में
स्कूलों की छुट्टी के समय शहर में लग गया जाम, रूट किया डायवर्ट

 

meerut
मेरठ। मेरठ-दिल्ली रोड मंगलवार को फिर जाम से हांफ गया। वैसे तो NH-58 पर जाम कोई नई बात नहीं है। प्रतिदिन ही आठ से दस किमी लंबा जाम हाईवे पर लग ही जाता है, लेकिन हाइवे का यह जाम शहर के अंदर आने के कारण लोगों की सांसें फूल गई। दोपहर में शहर के स्कूलों की छुट्टी के चलते यातायात व्यवस्था और बेकाबू हो गई। पुलिस व प्रशासनिक अमले के वीआईपी ड्यूटी में लगे होने के कारण जाम की स्थिति भीषण हो गई।
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी के जन्मदिन पर छात्र-छात्राओं ने किया ये काम, जिसने भी देखा हो गया हैरान, देखें वीडियो

एक तरफ मंत्री तो दूसरी तरफ किसान

मेरठ के प्रभारी मंत्री और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा मंगलवार को महानगर में जिले की समीक्षा करने आए हुए थे। दिल्ली एयरपोर्ट से वह सड़क मार्ग द्वारा मेरठ आ रहे थे। इस दौरान उनके स्वागत के लिए जगह-जगह भाजपाइयों का जत्था फूल-मालाओं के साथ मौजूद था। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जैसे ही मोदीनगर से मेरठ की सीमा में घुसे। भाजपाइयों की गाडिय़ों का दबाव हाईवे नहीं झेल सका और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं दूसरी तरफ मोदीपुरम से दिल्ली तक की पदयात्रा निकाल रहे किसान भी मेरठ-दिल्ली हाईवे से निकलने शुरू हो गए। वहीं कुछ किसानों ने अपने ट्रैक्टर-ट्रालियों का रूख शहर की ओर कर दिया। जिससे शहर के भीतर जाम के हालात बन गए।
यह भी पढ़ेंः तेल माफियाओं का समर्थन करने पर व्यापारी गुट आमने-सामने, बंद को लेकर गर्मायी राजनीति, देखें वीडियो

मंत्री श्रीकांत शर्मा के कारण दिल्ली हाईवे पर लगा भीषण जाम शहर में भीतर तक पहुंच गया। इसकी जानकारी कंट्रोल रूम ने एसएसपी अजय साहनी को दी। जिस पर एसएसपी ने एसपी सिटी और अन्य ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर जाम के हालात पर काबू करने का प्रयास किया। टैंक चौराहे से किसानों को कंकरखेड़ा बाईपास की ओर डायवर्ट किया गया और मोहिउद्दीनपुर से भारी वाहनों को हापुड़ की ओर मोड़ दिया गया। जिसके बाद हालात सामान्य हो सके।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

jam.jpg
मंत्री श्रीकांत शर्मा के कारण दिल्ली हाईवे पर लगा भीषण जाम शहर में भीतर तक पहुंच गया। इसकी जानकारी कंट्रोल रूम ने एसएसपी अजय साहनी को दी। जिस पर एसएसपी ने एसपी सिटी और अन्य ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर जाम के हालात पर काबू करने का प्रयास किया। टैंक चौराहे से किसानों को कंकरखेड़ा बाईपास की ओर डायवर्ट किया गया और मोहिउद्दीनपुर से भारी वाहनों को हापुड़ की ओर मोड़ दिया गया। जिसके बाद हालात सामान्य हो सके।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP News जहाँ लिखा है वहां https://www.patrika.com/uttar-pradesh-news/ लिंक लगाए
Facebook जहाँ लिखा है वहां https://www.facebook.com/patrikauttarpradesh/ लिंक लगाए

Twitter जहाँ लिखा है वहां https://twitter.com/PatrikaUP लिंक लगाए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो