बेसिक शिक्षा विभाग का अवकाश कैलेंडर घाेषित, 2021 में बढ़ गए अवकाश
- बेसिक शिक्षा विभाग ने जारी किया अवकाश कैलेडर
- शिक्षक कार्य के दौरान रहेगी 30 दिन छुटटी
- एक अप्रैल से 30 सितंबर तक पढ़ाई में एक घंटे की वृद्धि

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021 का अपना अवकाश ( holidays ) कैलेंडर घोषित कर दिया है। एडी बेसिक राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इसके लिए सभी बीएसए को सूची भेज दी है। बेसिक स्कूलों ( government school ) में इस साल पहली बार 24 नवंबर को गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस का अवकाश घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब का कहर, चार लोगों की मौत पांच की हालत नाजुक
इस साल 2021 के दौरान स्कूलों में 30 दिन छुट्टी रहेगी जबकि पांच दिन विशेष दिवस पर स्कूल खुलेंगे जिसमें पढ़ाई नहीं होगी। पहली अप्रैल से 30 सितंबर तक पढ़ाई में एक घंटे की बढ़ोतरी हुई है। पहले स्कूल आठ से एक बजे तक चलते थे, अब आठ से दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे। ग्रीष्मावकाश में कटौती हुई है, जबकि शीतकालीन अवकाश शुरू किया गया है। दीपावली पर स्कूलों में चार दिन अवकाश रहेगा।
14 जनवरी को मकर संक्रांति
एडी बेसिक ने बताया कि सभी बीएसए को यह भी निर्देश दिया गया है कि अवकाश तालिका के अलावा कोई अवकाश किसी भी स्तर पर नहीं दिया जाएगा। इस बार नया साल शुरू होने के बाद अवकाश तालिका जारी हुई है। कैलेंडर में पहला अवकाश 14 जनवरी को मकर संक्रांति का है। स्थानीय स्तर पर जिलाधिकारी अवकाश दे सकते हैं। मुस्लिम त्याैहार चंद्र दर्शन के अनुसार बदल सकते हैं। हरितालिका तीज, करवाचौथ, संकट चतुर्थी, हलषष्ठी व अहोई अष्टमी में केवल शिक्षिकाओं को ही अवकाश दिया जाएगा।
रविवार को पड़ रहे त्योहार
बेसिक की ओर से घोषित कई अवकाश रविवार को ही पड़ रहे हैं। इसमें पहला अवकाश होलिका दहन का है। दूसरा संत महावीर जयंती, तीसरा स्वतंत्रता दिवस, चौथा रक्षाबंधन व पांचवां सरदार पटेल जयंती का है। गणतंत्र दिवस, संत रविदास जयंती, डा.भीमराव आंबेडकर जन्म दिवस, स्वतंत्रता दिवस और महात्मा गांधी जयंती पर शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। इन दिवसों पर शिक्षक व छात्र स्कूल में उपस्थित होकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व गोष्ठी में उपस्थित रहेंगे।
ग्रीष्म व शीतकालीन अवकाश
स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। वहीं 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। पहले सिर्फ 21 मई से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होता रहा है।
बदला समय
एक अप्रैल से 30 सितंबर तक स्कूल सुबह आठ से दो बजे तक खुलेंगे। पहले स्कूल सिर्फ एक बजे तक खुलते रहे हैं। एक अक्टूबर से 31 मार्च तक पूर्व की तरह सुबह 9 से अपरान्ह तीन बजे तक स्कूल खुलेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज