scriptकुंभ मेले में होमगार्ड जवान करेंगे ये काम, इसके लिए कर ली है विभाग ने बड़ी तैयारी, देखें वीडियो | Homeguard jawan will helps for oldmen in Kumbh Mela | Patrika News

कुंभ मेले में होमगार्ड जवान करेंगे ये काम, इसके लिए कर ली है विभाग ने बड़ी तैयारी, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Feb 06, 2019 11:48:32 am

Submitted by:

sanjay sharma

कुंभ मेले में लोगों को परेशानी से बचाने के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया
 

meerut

कुंभ मेले में होमगार्ड जवान करेंगे ये काम, इसके लिए कर ली है विभाग ने बड़ी तैयारी, देखें वीडियो

केपी त्रिपाठी, मेरठ। प्रयागराज में चल रहे अर्धकुंभ में सभी विभाग अपनी-अपनी तरह से श्रद्धालुओं को सुविधानुसार सहायता प्रदान करने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब उप्र होमगार्ड विभाग भी आगे आया है। होमगार्ड मुख्यालय के आईजी शरद त्रिपाठी की पहल पर विभाग ने नई पहल की है। इस नई पहल के तहत अर्ध कुंभ के जाने वाले बुजुर्ग और दिव्यांगों को होमगार्ड के जवान गंगा में डुबकी लगवाएंगे। इस सुविधा का लाभ पहुंचाने के लिए कुंभ मेले में तैनात होमगार्ड पुलिस का एक कंट्रोल नंबर जारी किया गया है।
यह भी पढ़ेंः मौसम वैज्ञानिकों ने फिर दी चेतावनी, हवाआें के बीच होगी तेज बारिश आैर पड़ेंगे आेले भी, स्कूलों की हो सकती है छुट्टी

जिस पर कोई भी संपर्क कर सकता है। इस सेवा का लाभ लेने के लिए इन दिए गए नंबरों पर संपर्क किया जा सकेगा। ये नंबर 0532-25666277 और 9415190109 हैं। इसके बाद होमगार्ड के जवान बुजुर्ग या दिव्यांग श्रद्धालुगण को अपनी गाड़ी में लेकर कुंभ मेले में गंगा तक लेकर जाएंगे। इसके बाद स्नान कराने और मंदिरों में दर्शन कराकर उनको उनके गन्तव्य तक वापस छोड़ देंगे।
यह भी पढ़ेंः रंगदारी न देने पर धारदार हथियार से हमला, सांप्रदायिक बवाल, देखें वीडियो

बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर मिलेगी सुविधा

आईजी शरद त्रिपाठी ने पत्रिका को टेलीफोन पर बताया कि यह सुविधा रेलवे स्टेशन और प्रयागराज के सभी बस अड्डों पर उपलब्ध होगी। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर होमगार्ड के सहायता बूथ भी बनाए गए हैं। इनमें भी बुजुर्ग और दिव्यांग जाकर सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इसके अलावा वे प्रयागराज में कहीं पर भी है तो इन दिये गए नंबरों पर फोन कर सहायता प्राप्त कर सकेंगे। उनको उनकी बताई गई जगह पर होमगार्ड विभाग की गाड़ी लेने पहुंच जाएगी और कुंभ क्षेत्र तक लेकर जाएगी। वहां पर स्नानादि और पूजा-पाठ करवाकर श्रद्धालुओं को उनकी सुविधानुसार बताई गई जगह पर छोड़ दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Weekly rashifal: जानिए इस सप्ताह किस राशि के लोग अपनी मस्ती में रहेंगे मस्त, किसको मिलेगा जीवनसाथी से तनाव, देखें वीडियो

भोजन की भी है व्यवस्था

आईजी शरद ने बताया कि होमगार्ड विभाग ने कुंभ क्षेत्र में बुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की है। इसके लिए मेला क्षेत्र में ही कई भंडारों का आयोजन किया गया है। जहां पर होमगार्ड की सहायता प्राप्त करने वाले बुुजुर्ग और दिव्यांग श्रद्धालुगणों को भोजन कराया जाएगा। इसके अलावा प्रयागराज शहर के भीतर भी इसकी व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि होमगार्ड विभाग की ये सेवा 24 घंटे चालू रहेगी। दिन रात चलने वाली इस सेवा का लाभ कुंभ में आने वाले श्रद्धालुगण उठा सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो