scriptभारतीय रेलवे के ‘मेकमार्इट्रिप’ से मिलेगी वेटिंग टिकट के संबंध में ये अहम जानकारी | how to check PNR status of railway ticket with whatsApp MakeMyTrip | Patrika News

भारतीय रेलवे के ‘मेकमार्इट्रिप’ से मिलेगी वेटिंग टिकट के संबंध में ये अहम जानकारी

locationमेरठPublished: Sep 02, 2018 09:38:34 am

Submitted by:

sanjay sharma

भारतीय रेलवे ने ट्रैवल वेबसाइट के साथ किया करार, यात्रियों को मिलेगा लाभ

meerut

भारतीय रेलवे के ‘मेकमार्इट्रिप’ से मिलेगी वेटिंग टिकट के संबंध में ये अहम जानकारी

मेरठ। भारतीय रेलवे ने वेटिंग टिकट का पीएनआर स्टेटस जानने के लिए ट्रैवल वेबसाइट ‘मेकमार्इट्रिप’ के साथ करार किया है। रेल यात्रियों के लिए लाइव ट्रेन स्टेटस आैर अन्य जानकारियों के बारे में अपडेट रखने के लिए यह करार किया गया है। रेल यात्री व्हाट्स एेप के जरिए पीएनआर स्टेटस पता लगा सकेंगे। अपने लेटस्ट स्मार्ट फोन में ‘डायलर एेप’ खोलकर ‘मेकमार्इट्रिप’ (MakeMyTrip) का आॅफिशियल व्हाट्सस एेप नंबर 7349389104 को फोन सूची में सेव कर लें। फिर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेज दें। पीएनआर स्टेटस के लिए चेट लिस्ट में अपना पीएनआर नंबर भेजेंगे। इसके बाद ट्रेन का रीयल टाइम स्टेटस या पीएनआर का बुकिंग स्टेटस मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः र्इपीएफ खाते की जानकारी सेकेंडों में पा सकते हैं आप, बस करना होगा यह काम

यात्रियों के बहुत काम आएगा यह करार

भारतीय रेलवे का ट्रैवल वेबसाइट ‘मेकमार्इट्रिप’ के साथ यह करार रेल यात्रियों के लिए काफी मददगार साबित होगी। रेल यात्रियों को वेटिंग टिकट मिलने पर पीएनआर स्टेटस चेक करने के लिए इंडियन रेलवे की साइट, रिजर्वेशन इन्क्वायरी नंबर 139 या आर्इआरसीटीसी पोर्टल पर सर्च करना पड़ता है। व्हाट्स एेप के जरिए MakeMyTrip से पीएनआर स्टेटस, लाइव स्टेटस या अन्य जानकारी हासिल की जा सकती है। इसके लिए आपका स्मार्ट फोन लेटेस्ट वर्जन आैर बेहतर स्पीड वाला होना जरूरी है। साथ ही ट्रेन का नंबर भी होना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः बैंक के खाते में आधार कार्ड को लेकर यह जानकारी नहीं होगी आपके पास, जानिए इसके बारे में

‘मेकमार्इट्रिप’ एेसे बताएगा पीएनआर स्टेटस

वेटिंग टिकट वाले रेलयात्री स्मार्टफोन में ‘डायलर एेप’ खोलकर अब ‘मेकमार्इट्रिप’ के आफिशियल व्हाट्सएेप नंबर 7349389104 लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए अपना ट्रेन नंबर भेज देंगे तो जानकारी हासिल हो जाएगी। व्हाट्स एेप पर पीएनआर स्टेटस जानने के लिए पीएनआर नंबर डालना होगा। इससे वेटिंग टिकट के बारे में जानकारी हासिल हो सकेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो