GST Return File : इन आसान तरीके से खुद करें अपना जीएसटी रिटर्न फाइल
मेरठPublished: Jan 15, 2022 01:39:39 pm
GST Return File व्यापारी छोटा हो या फिर बड़ा। उसके सामने सबसे बड़ी समस्या जीएसटी रिटर्न फाइल करने की आती है। जीएसटी रिटर्न फाइल करने में देरी से या लापरवाही से इसके गंभीर नतीजें भारी—भरकम जुर्माने के रूप में चुकाने होते हैं। लेकिन यहां पर हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं। जिससे आप अपना जीएसटी रिटर्न खुद फाइल कर सकते हैं।


GST Return File : इन आसान तरीके से खुद करें अपना जीएसटी रिटर्न फाइल
GST Return File जीएसटी रिटर्न दाखिल करने के लिए बार—बार वकील को फोन कर रहे हैं और इसके बाद भी जीएसटी रिटर्न फाइल नहीं हो रहा है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। जीएसटी रिटर्न फाइल करने के लिए किसी को शुल्क देने की भी जरूरत नहीं है। अब व्यापारी वर्ग इन आसान टिप्स से अपना जीएसटी खुद ही भर सकता है। खासकर मध्यम वर्ग से लेकर बड़े तबके के लोग व्यापार करते हैं। कई तरह के बिजनेस होते हैं, जिनके जरिए लोग पैसे कमाते हैं। नौकरी करने से अच्छा लोग बिजनेस को समझते हैं, क्योंकि इससे ज्यादा लाभ कमाया जा सकता है। बड़े व्यापारियों की बात छोड़ दे तो देश में काफी संख्या में ऐसे मध्यम वर्ग के व्यापारी हैं। जो अपनी आजीविका चलाने के लिए अलग-अलग तरह के व्यापार करते हैं। वहीं, अपने व्यापार के कमाए पैसों पर इन्हें टैक्स भी देना पड़ता है। हालांकि, अब पहले की तरह कई तरह के टैक्स न होकर सिर्फ एक टैक्स यानी जीएसटी होता है। लेकिन अब भी देखा जाता है कि छोटे व्यापारी इस उलझन में रहते हैं कि वो जीएसटी रिटर्न कैसे फाइल करें। अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसका सरल तरीका बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं।