scriptदहेज में नहीं मिले 5 लाख रुपए तो पत्नी को दे दिया तीन तलाक | husband did not get 5 lakhs in dowry gives teen talaq | Patrika News

दहेज में नहीं मिले 5 लाख रुपए तो पत्नी को दे दिया तीन तलाक

locationमेरठPublished: Jan 01, 2018 09:55:12 pm

Submitted by:

Iftekhar

मेरठ से फिर आई तीन तलाक की खबर

teen Talaq

मेरठ. तीन तलाक के खिलाफ भले ही केन्द्र सरकार एक सख्त कानून बनाने जा रही है। लेकिन, मुस्लिम मर्दों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। सरकार को चुनौती देते हुए एक के बाद एक तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला मेरठ का है। यहा उज्मा नाम की महिला को उसके पति ने अचानक एक साथ तीन तलाक बोलकर उसको खुद से अलग कर दिया। इतना ही नहीं पति ने तलाक के पेपर पर महिला से जबरन हस्ताक्षर करवाने की कोशिश भी की |

मेरठ पुलिस ऑफिस में खड़ी ये महिला अपने पेपर दिखा रही है, जिसमें उसके पति ने तलाक देकर खुद को महिला से अलग कर लिया। दरअसल, मेरठ के बिसौला की रहने वाली इस पीड़िता की शादी 2 साल पहले ही फिरोज नाम के युवक से हुई थी। बताया जाता है कि उसका कारोबार ठीक नहीं चल रहा था, जिसके लिए उसने उज्मा से 5 लाख रुपए की डिमांड की। इसको देने में उज्मा के मायके वालों ने असमर्थता जताई थी । इससे नाराज होकर फिरोज ने 2 दिन पहले ही महिला को घर में जाकर तलाक बोल दिया। जिसके बाद महिला ने अपने परिजनों को इसकी सुचना दी, परिजन महिला को इंसाफ दिलाने के लिए मेरठ एसएसपी के पास पहुंचे जहां उनकी मुलाकात सोमवार को नहीं हो पाई। हालांकि, एसपी सिटी ने इस मामले में कार्रवाई करने के बात की है।

वहीं, पुलिस इस मामले को गंभीर मान रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। महिला के साथ किसी प्रकार की ना इंसाफ़ी नहीं होगी। गौरतलब है कि तीन तलाक देने वालों के खिलाफ केन्द्र सरकार लोकसभा में बिल पास कर चुकी है। इस बिल में इस तरह तलाक देने वालों के लिए तीन साल के जेल की सजा का प्रावधान है। इसके साथ इस बिल के मुताबिक एक बार में तीन तलाक देने से तलाक भी नहीं होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो