scriptIcc World Cup 2019: सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए किया हवन आैर कही बड़ी बात, देखें वीडियो | Icc world cup 2019 first semifinal between india and newzeland | Patrika News

Icc World Cup 2019: सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए किया हवन आैर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Jul 09, 2019 06:19:07 pm

Submitted by:

sanjay sharma

खास बातें

क्रिकेट पैड और बल्ले के साथ अग्नि में डाली आहुति
क्रिकेट प्रेमी कर रहे विश्वकप में भारत की जीत की कामना
लाइव मुकाबला देखने के लिए होटल-रेस्टाेरेंटों में व्यवस्था

meerut

Icc World Cup 2019: सेमीफाइनल में भारत की जीत के लिए किया हवन आैर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

मेरठ। ICC world cup 2019 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार को तीन बजे से मुकाबला चल रहा है। खेल प्रेमियों के साथ-साथ आम जनमानस भी भारत की जीत की दुआ कर रहा है। मेरठ के लालकुर्ती स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंगलवार को क्रिकेट प्रेमियों ने हवन किया। इस दौरान योगी जयनाथ ने कहा कि आज सेमीफाइनल में भारत भारी अंतर से जीत दर्ज करेगा। आज मंगलवार है और भारत कभी मंगलवार को मैच नहीं हारा। उन्होंने कहा कि भारत की जीत के लिए ही आज हवन किया गया है। इससे पहले जब भारत और पाकिस्तान का मैच था तब भी हमने हवन किया था।
यह भी पढ़ेंः बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर लगा ब्रेक, लोगों को मिली राहत, आज रहा ये भाव

खेल प्रेमियों ने की जीत की कामना

इसके अलावा महानगर में अन्य स्थानों पर भी खेल प्रेमियों ने हवन-यज्ञ किया और जीत की कामना की। मंगलवार को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की वजह से शहरवासियों ने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित कर इस महामुकाबले के पल-पल रोमांच को देखने के लिए खास तैयारी की है। मेरठ के विभिन्न होटलों व रेस्टोरेंट संचालकों ने भी बड़ी स्क्रीन लगाकर अपने मेहमान ग्राहकों को लजीज व्यंजनों के साथ-साथ लाइव मैच दिखाने की व्यवस्था की है। क्रिकेट प्रेमी विशाल ने कहा कि आज हमने हवन किया है। भारत सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को धूल चटाए, इसकी मनोकामना आज हनुमान जी से की गई है। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप भारत में आए, इसलिए भी हमने हवन किया है। हमारी टीम जिस तरह से खेल रही है, उससे आशा है कि एक बार फिर जीत हमारी होगी।
यह भी पढ़ेंः पलायन रोकने के लिए हिन्दू संगठन ने पीएम मोदी से की ये बड़ी मांग, देखें वीडियो

लाइव मैच दिखाने के लिए तैयारी

सेवन इलेविन रेस्टोरेंट के विपुल सिंघल ने बताया कि हमने मैच के लिए दो प्रोजेक्टर लगाए हैं। जहां ग्राहक व्यंजनों के साथ पूरे मैच का आनंद ले सकते हैं। वहीं क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ आम शहरवासी भी यारों दोस्तों संग व घर-परिवार के सदस्यों के साथ मैच देखने को रोमांचित हैं। ऐसे ही शहरवासियों से हमने बातचीत की। खेल प्रेमी आशीष ने बताया कि सेमीफाइनल में भारत हो तो फिर कौन मैच छोड़ता है। आशा है जीत भी हमारी होगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो