scriptBeauty Tips: पहले अपनी स्किन पहचानें, फिर कराएं फेशियल | Identify your skin first then get facial Beauty Tips | Patrika News

Beauty Tips: पहले अपनी स्किन पहचानें, फिर कराएं फेशियल

locationमेरठPublished: Sep 18, 2019 01:45:27 pm

Submitted by:

sanjay sharma

पत्रिका Beauty Tips में स्किन को स्वस्थ रखने और उसके हिसाब से फेशियल कराने के टिप्स बताएंगे

 

meerut
मेरठ। पत्रिका Beauty Tips में हम आपको बताएंगे कि अपनी स्किन को स्वस्थ रखने के लिए क्या करना चाहिए और उसके अनुसार ही विशेष ट्रीटमेंट करके उसका बेहतर ख्याल रखना चाहिए। ‘पत्रिका’ को सौंदर्य विशेषज्ञ नविता ने बताया कि सबसे पहले अपनी स्किन को जानना बेहद जरूरी है और फिर उसकी बेहतर देखभाल के लिए उसी तरह की फेशियल व अन्य ट्रीटमेंट करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सन प्रोटक्टर के बगैर बाहर बिल्कुल नहीं निकलें, इससे स्किन पर असर पड़ सकता है। अपनी स्किन को हेल्दी करने के लिए ज्यादा पानी पिएं और विटामिन सी की मात्रा बढ़ाएं। उन्होंने स्किन के अनुसार विभिन्न फेशियल के बारे में भी बताया। साथ ही स्किन की देखभाल के टिप्स दिए। साथ ही स्किन की देखभाल के टिप्स दिए। नविता ने सलाह दी कि ब्रैंडेड प्रोडक्ट ही यूज करें।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो