scriptMonthly Shivratri Puja : कर्ज के बोझ से हैं परेशान तो मासिक शिवरात्रि पर सूर्यास्त के बाद करें ये काम, फिर देखें चमत्कार | if you worried debt burden,worship Shiva on month shivratri | Patrika News
मेरठ

Monthly Shivratri Puja : कर्ज के बोझ से हैं परेशान तो मासिक शिवरात्रि पर सूर्यास्त के बाद करें ये काम, फिर देखें चमत्कार

Monthly Shivratri Puja : कर्ज के बोझ से परेशान हैं और लाख कोशिशों के बाद भी यह बोझ नहीं उतर रहा है तो इस बार आगामी 2 दिसंबर यानी गुरुवार को मासिक शिवरात्रि के दिन सूर्यास्त के बाद घर पर ही कुछ उपाय करने मात्र से उसके अदभुद चमत्कार देखने को मिलेंगे। ऐसा ज्योतिषचार्य का कहना है।

मेरठDec 01, 2021 / 04:21 pm

Kamta Tripathi

Monthly Shivratri Puja : कर्ज के बोझ से हैं परेशान तो मासिक शिवरात्रि पर सूर्यास्त के बाद करें ये काम, फिर देखें चमत्कार

Monthly Shivratri Puja : कर्ज के बोझ से हैं परेशान तो मासिक शिवरात्रि पर सूर्यास्त के बाद करें ये काम, फिर देखें चमत्कार

मेरठ. Monthly Shivratri Puja : आगामी 2 दिसम्बर 2021 गुरुवार को मासिक शिवरात्रि के साथ ही प्रदोष तिथि भी लग रही है। हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते निम्न 17 मंत्र बोलने से सिर पर चढ़ा कर्जा का बोझ आवश्य ही कम होता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार मंदिर में जाकर दिया जलाकर इन मंत्र को बोलना चाहिए। जिससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी।
ये मंत्र हैं

ॐ शिवाय नम:,ॐ सर्वात्मने नम: ॐ त्रिनेत्राय नम:,ॐ हराय नम:,ॐ इन्द्र्मुखाय नम:,ॐ श्रीकंठाय नम:,ॐ सद्योजाताय नम:,ॐ वामदेवाय नम:,ॐ अघोरह्र्द्याय नम:,ॐ तत्पुरुषाय नम:,ॐ ईशानाय नम:,ॐ अनंतधर्माय नम:,ॐ ज्ञानभूताय नम:,ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:,ॐ प्रधानाय नम:ॐ व्योमात्मने नम:,
ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:
यह भी पढ़े : मीन राशि वालों को समझना होगा समय का महत्व

आर्थिक परेशानी से बचने के लिए करें ये उपाए
हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि-कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है। इस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जागकर जप और एक हनुमान चालीसा का पाठ करें। इससे आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।
एक दिया पर पांच लंबी बत्तियां जलाकर रखें
प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखें। इसके बाद बैठकर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करें। इससे भी व्यक्ति के सिर पर कर्जा हो तो जल्दी उतरता है और आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।
इसके अलावा कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।
हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक माह की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 02 दिसम्बर,गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है।
यह भी पढ़े : मकर राशि वालों के लिए हर हाल में विवाद से बचने वाला दिन

ऐसे करें व्रत व पूजा
प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं। इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं। पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें। भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं। भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें। उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
ये उपाय करें
सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।

Home / Meerut / Monthly Shivratri Puja : कर्ज के बोझ से हैं परेशान तो मासिक शिवरात्रि पर सूर्यास्त के बाद करें ये काम, फिर देखें चमत्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो