scriptमुखबिर ने की थी सिपाही की हत्या, पीछे की वजह जानेंगे तो पड़ेंगे अचंभे में | informer killed meerut police constable | Patrika News
मेरठ

मुखबिर ने की थी सिपाही की हत्या, पीछे की वजह जानेंगे तो पड़ेंगे अचंभे में

पुलिस की चार टीमों ने जांच की पूरी, एक आरोपी को गिरफ्तार किया
 

मेरठJan 16, 2019 / 05:31 pm

sanjay sharma

meerut

मुखबिर ने की थी सिपाही की हत्या, पीछे की वजह जानेंगे तो पड़ेंगे अचंभे में

मेरठ। मेरठ के फलावदा चौकी के सिपाही अंकुर चौधरी की हत्या का मामला खोलने का पुलिस ने दावा किया है। पुलिस का कहना है कि इस घटना में एक युवक आमिर को गिरफ्तार किया है। वह फलावदा का मुखबिर बताया गया है। उसने स्वीकार किया है कि उसने ही सिपाही को दो गोली मारी थी। उसने घटनास्थल पर घटना का क्राइमसीन करके भी दिखया। सिपाही की 21 जनवरी को शादी होनी थी।
यह भी पढ़ेंः अगले महीने थी युवक की शादी, किन्नरों ने उसे अगवा करके किया ये काम, जिसने भी सुना होश उड़ गए उसके, देखें वीडियो

मुखबिर की गलत सूचना पर सिपाही ने दी थी गाली

पुलिस के अनुसार फलावदा थाने की पुलिस चौकी के पास सिपाही शामली निवासी अंकुर चौधरी का शव मिला था। इसके लिए डीआर्इजी अखिलेश कुमार ने चार टीमें बनार्इ थी। पुलिस ने पुलिस चाैकी के पास ही फलावदा निवासी आमिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि उसने सिपाही अंकुर की हत्या करना स्वीकार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आमिर ने बताया कि घटना वाली रात वह सिपाही के कमरे पर पहुंचा। सिपाही अपनी मंगतेर से बात कर रहा था। तभी उसने कहा कि हथियार की खेप पकड़वानी है। इस पर वह फोन कमरे में रखकर उसकी कार में चला गया। रात में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बताया कि तीन जनवरी को उसने सिपाही को सूचना दी थी कि एक लड़की के संग दूसरे समुदाय का युवक पकड़ा गया है। इसके लेकर हंगामा चल रहा है। सूचना पर सिपाही मौके पर गया, लेकिन मामला दंपति के बीच झगड़े का निकला। इस पर फर्जी सूचना देने पर सिपाही अंकुर का गुस्सा मुखबिर आमिर पर फूट पड़ा आैर उसने आमिर से गाली-गलौच कर दी। इसके बाद से मुखबिर आमिर सिपाही की हत्या की प्लानिंग करने लगा।
यह भी पढ़ेंः एनआर्इए की टीम की छापेमारी के बाद इस गांव के मदरसे में हुर्इ महापंचायत में मुस्लिमों ने हथियार तस्करों के खिलाफ ली ये शपथ

जंगल में पैदल लेकर गया था

पुलिस के अनुसार आरोपी आमिर ने पूछताछ के दौरान बताया कि घटना वाली रात वह सिपाही को लेकर हथियार की खेप पकड़वाने के लिए पैदल ही जंगल ले गया। इस दौरान तमंचे से उसने सिपाही पर गोली चलार्इ। पहली उसके पेट में लगी, फिर वह जमीन पर गिर गया आैर उसने दूसरी गोली सिर से सटाकर मारी। इसके बाद वह वहां से फरार हो गया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो