scriptजैन मुनि प्रभसागर ने वेस्ट यूपी के अवैध बूचड़खानों को लेकर दिया सीएम योगी को दिया अल्टीमेटम आैर दी बड़ी चेतावनी | Jain Muni Prabhsagar 72 hours ultimatum for illegal slaughterhouses | Patrika News

जैन मुनि प्रभसागर ने वेस्ट यूपी के अवैध बूचड़खानों को लेकर दिया सीएम योगी को दिया अल्टीमेटम आैर दी बड़ी चेतावनी

locationमेरठPublished: Feb 04, 2019 09:55:44 am

Submitted by:

sanjay sharma

पश्चिम के जिलों में चल रहे अवैध बूचड़खानों के लिए मेरठ से उठी ये बुलंद आवाज
 

meerut

जैन मुनि प्रभसागर ने वेस्ट यूपी के अवैध बूचड़खानों को लेकर दिया सीएम योगी को दिया अल्टीमेटम आैर दी बड़ी चेतावनी

मेरठ। योगी सरकार के प्रदेश में आने के बाद भले ही अवैध बूचड़खानों पर ताले लटक गए हों, लेकिन हकीकत इससे कहीं अलग हैं। मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों के लाखों ग्रामीण आज भी अवैध बूचड़खानों से परेशान हैं। योगी राज में ये अवैध बूचडखाने मोबाइल हो गए हैं। कहीं भी सुनसान जगह देखकर या जंगल में पशुओं को बेदर्दी तरीके से काटा जा रहा है। इसी के खिलाफ मेरठ के जीमखाना मैदान में जोरदार तरीके से आवाज उठी। ये अवाज उठाने वाला कोई और नहीं जैन मुनि मैत्री प्रभसागर महाराज और तमाम सामाजिक संगठन हैं।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश ने लोक सभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए बनाया ये प्लान, पार्टी नेताआें को दिए ये आदेश, देखें वीडियो

इन सभी ने जोरदार तरीके से मेरठ और आसपास के जिलों में चल रहे अवैध बूचड़खानों को 72 घंटे मे बंद करने का अल्टीमेटम दे डाला। जैन मुनि ने कहा कि अगर 72 घंटे में सरकार ने बूचड़खानों पर ताले नहीं डाले तो जोरदार तरीके से आंदोलन होगा। सामाजिक संगठनों और जैन मुनि की चेतावनी के बाद सिटी मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र सिंह ने आंदोलनरत सामाजिक संगठनों को आश्वस्त किया कि पानी का सेंपल लेकर जांच के बाद कार्रवाई होगी। मेरठ सहित पश्चिम उप्र के कई जिलों में अवैध बूचड़खानों को लेकर ग्रामीणों ने जिला-प्रशासन को निशाने पर लिया। पर्यावरण सुधार संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित इस जनसभा को संबोधित करते हुए जैनमुनि महाराज ने कहा कि वे अवैध बूचड़खानों की बंदी को लेकर कई साल से संघर्ष कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः मर्सीडीज कार खरीदने के लिए मायावती के करीबी रहे इस पूर्व सांसद के रिश्तेदार से मांगी रंगदारी, देखें वीडियाे

उन्होंने बताया कि वे बूचड़खानों को बंद कराने के लिए 2011 और 2015 में आंदोलन चला चुके हैं। जैनमुनि मैत्री प्रभसागर महाराज ने जनसभा में ऐलान किया कि कुछ भी हो। प्रशासन 72 घंटे में बूचड़खानों को बंद कराए। वे किसी भी कीमत पर जीव हत्या और बूचड़खानों से प्रदूषण को बर्दाश्त नहीं करेंगे। पर्यावरण सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविन्द्र गुर्जर ने कहा कि इससे पूर्व प्रशासन को ज्ञापन दिया जा चुका है। मेरठ जिले के ग्रामीण क्षेत्र का पानी पीने योग्य नहीं रह गया है। अवैध रूप से चल रहे मीट प्लांटों का पानी जमीन के भीतर गिराया जा रहा है, जिससे पीने का पानी जहरीला होता जा रहा है। इसके कारण गांव-गांव में जानलेवा बीमारियां पैर पसार रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो