मेरठ

Kanwar Yatra 2019: कल से NH-58 पर रहेगा नहीं चलेंगे ये वाहन, Route Diversion देखकर निकलें घर से

Kanwar Yatra 2019 17 जुलाई 2019 से हो गई है शुरू
18 जुलाई 2019 की रात से NH-58 पर नहीं चल सकेंगे भारी वाहन
23 जुलाई 2019 से वन-वे हो जाएगा NH-58

मेरठJul 17, 2019 / 03:50 pm

sharad asthana

Kanwar Yatra 2019: कल से NH-58 पर रहेगा नहीं चलेंगे ये वाहन, Route Diversion देखकर निकलें घर से

मेरठ। कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2019) 17 जुलाई 2019 (आज) से शुरू हो गई है। अब धीरे-धीरे कां‍वड़ि‍यों की संख्‍या में भी बढ़ोतरी होगी। इसको देखते हुए 18 जुलाई 2019 (गुरुवार) से NH-58 पर रूट डायवर्जन (Route Diversion) लागू हो जाएगा। 18 जुलाई 2019 की रात से NH-58 पर भारी वाहन नहीं चल सकेंगे।
यह भी पढ़ें

Sawan Shivratri: जानिए कब है सावन की शिवरात्रि और किस समय चढ़ेगा जल

26 जुलाई से बंद हो जाएगा हाईवे

एसपी ट्रैफिक संजीव बाजपेई का कहना है क‍ि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2019) को देखते हुए 18 जुलाई की रात से NH-58 पर भारी वाहनों की एंट्री नहीं होगी। 23 जुलाई 2019 (मंगलवार) से NH-58 वन-वे हो जाएगा। कांवड़ि‍यों की संख्‍या बढ़ने पर 26 जुलाई 2019 (शुक्रवार) से NH-58 पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा। उनका कहना है क‍ि 31 जुलाई 2019 की शाम तक यह सिस्‍टम रहेगा। हालांकि, कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए हाईवे पहले भी बंद किया जा सकता है।
शिफ्ट होंगे बस अड्डे

एसपी ट्रैफिक का कहना है कि रोडवेज व प्राइवेट बस अड्डे शिफ्ट किए जाएंगे। 19 जुलाई 2019 (शुक्रवार) की रात या 20 जुलाई 2019 (शनिवार) की सुबह 8 बजे से 31 जुलाई 2019 की रात 12 बजे तक भैंसाली बस अड्डा बंद रहेगा। रोडवेज की सभी बसें सोहराबगेट बस अड्डे से चलेंगी।
यह भी पढ़ें

Sawan Month: 17 जुलाई से शुरू हो रहा है सावन का महीना, 125 साल बनेगा यह विशेष संयोग

Route Diversion

– दिल्ली, गाजियाबाद से मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, सहारनपुर व बिजनौर जाने वाले भारी वाहन गाजियाबाद से हापुड़ होकर जाएंगे। हरिद्वार व देहरादून जाने वाले वाहनों को मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर भेजा जाएगा। भारी वाहनों को हापुड़ से खरखौदा व मेरठ की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
– देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व बिजनौर से दिल्ली, गाजियाबाद जाने वाले भारी वाहन मीरापुर, बहसूमा, मवाना बस अड्डा पुलिस चौकी से परीक्षितगढ़ रोड की ओर डायवर्ट किए जाएंगे। ये हापुड़ होकर जाएंगे।
– मुरादाबाद और गढ़ मुक्तेश्वर की ओर से मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून की ओर जाने वाले भारी वाहनों को किठौर से परीक्षितगढ़ मार्ग पर भेजा जाएगा। ऐसे वाहन मवाना, मीरापुर, बिजनौर, नजीबाबाद होकर जा सकेंगे।
– देहरादून, हरिद्वार, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर से गढ़ मुक्तेश्वर, मुरादाबाद की ओर जाने वाले वाहन मवाना से किठौर की ओर जाएंगे।
– बरेली, मुरादाबाद से शामली, बागपत, करनाल हरियाणा की ओर जाने वाले वाहन स्याना चौपला गढ़ मुक्तेश्वर से होते हुए सिंभावली, हापुड़, पिलखुवा, डासना, यूपी गेट से होकर जाएंगे।
– शामली, करनाल, बागपत से मेरठ होकर मुरादाबाद व बरेली की ओर जाने वाले वाहन दिल्ली लोनी बार्डर से यूपी गेट, डासना, हापुड़, सिंभावली व स्याना चौपला होकर जाएंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.