scriptKanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा के समय वेस्ट यूपी में 13 दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन, देखें पूरा रूट प्लान | kanwar yatra 2022 route diversion plan released for 14 to 27 july in west up | Patrika News

Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा के समय वेस्ट यूपी में 13 दिन लागू रहेगा रूट डायवर्जन, देखें पूरा रूट प्लान

locationमेरठPublished: Jul 06, 2022 03:56:20 pm

Submitted by:

lokesh verma

Kanwar Yatra 2022 : मेरठ पुलिस प्रशासन ने 14 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक दिल्ली-देहरादून हाईवे के साथ वेस्ट यूपी के मुख्य मार्गों पर के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। अगर आप भी इस दौरान कहीं घूमने या जरूरी काम से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें।

kanwar-yatra-2022-route-diversion-plan-released-for-14-to-27-july-in-west-up.jpg
Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा को देखते हुए मेरठ पुलिस प्रशासन ने 14 जुलाई रात 12 बजे से लेकर 27 जुलाई शाम 6 बजे तक दिल्ली-देहरादून हाईवे के साथ वेस्ट यूपी के मुख्य मार्गों पर के लिए रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। अगर आप भी इस दौरान कहीं घूमने या जरूरी काम से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो रूट डायवर्जन प्लान देखकर ही घर से निकलें। रूट प्लान के अनुसार हरियाणा से आने वाले वाहनों को मेरठ में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इस दौरान दिल्ली-गाजियाबाद की तरफ से आने वाले भारी वाहन हापुड़ बाईपास से किठौर से परीक्षितगढ़ जानसठ से मुजफ्फरनगर जा सकेंगे। हरिद्वार व देहरादून जाने वाले वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर के रास्ते जा सकेंगे। हापुड़ से खरखौदा मेरठ की ओर कोई वाहन आ सकेगा।
वहीं, देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर सेे दिल्ली-गाजियाबाद जाने वाले भारी वाहन मीरापुर से मवाना रोड होकर किला परीक्षितगढ़ मार्ग से निकाले जाएंगे। रोडवेज बसों को तेज गढी चौराहे से एल ब्लाॅक होकर खरखौदा-हापुड़ की ओर नहीं निकाला जाएगा। वहीं, मुरादाबाद-गढ़मुक्तेश्वर से आने वाले जिन भारी वाहन को मुजफ्फरनगर से लेकर देहरादून जाना है। उन्हें किठौर से किला परीक्षितगढ़ मार्ग डायवर्ट किया जाएगा। मुजफ्फरनगर-बिजनौर से मुरादाबाद जाने वाले वाहनों को किठौर की तरफ निकाला जाएगा। मुरादाबाद-गढ़ से आने वाले यात्री वाहन व बस जिन्हें मेरठ होकर मुजफ्फरनगर से लेकर देहरादून तक जाना है, उन्हें गढ़ रोड से जेल चुंगी परीक्षितगढ़ रोड बीएनजी स्कूल तिराहा से कसेरू बक्सर नाले के सहारे नए मार्ग से निकाला जाएगा।
यह भी पढ़ें – रहस्यमयी तरीके से बंद तालों के बावजूद चोरी हो गए 20 लाख के जेवर, पुलिस भी हैरान

शामली-करनाल जाने के लिए रूट

बरेली-मुरादाबाद से आने वाले ट्रैफिक जिसे शामली, बागपत, व करनाल जाना है, वे स्याना चौपला से सिम्भावली, हापुड़ बाईपास, पिलखुवा, डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे होकर जा सकेंगे। वहीं, शामली, करनाल व बागपत से आने वाले ट्रैफिक, जिन्हें मेरठ के रास्ते मुरादाबाद-बरेली जाना है, उन्हें मेरठ न आकर पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से डासना, पिलखुवा, सिम्भावली, स्याना चौपला होकर निकला जाएगा।
यह भी पढ़ें – महंगाई में बढ़े रोड कटिंग के रेट, लोनिवि विभाग ने पांच साल बाद जारी की सूची

दिल्ली-गाजियाबाद से हरिद्वार जाने के लिए रूट

दिल्ली-गाजियाबाद और पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से से देहरादून-हरिद्वार की ओर जाने वाले सभी वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से डासना इंटरचेंज कर पिलखुवा होकर हापुड़ बाईपास से टियाला अंडरपास के रास्ते किठौर, परीक्षितगढ़, मवाना, बहसूमा रामराज होकर जा सकेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो