Kanwar Yatra: PAC और RAF के हवाले कांवड़ यात्रा सुरक्षा, मेरठ में बने 6 सुपर जोन और 22 जोन
मेरठPublished: Jul 05, 2023 09:43:48 am
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा को सुरक्षित और निर्विध्न संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। कांवड़ यात्रा सुरक्षा को लेकर बैठकों का दौर जारी है। एडीजी और आईजी स्तर से कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर दिशा—निर्देश दिए जा रहे हैं।


पीएसी और आरएएफ के हवाले कांवड़ यात्रा सुरक्षा
Kanwar Yatra: आगामी कांवड़ यात्रा व महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए डीजीपी यूपी के द्वारा प्रदत्त पुलिस बल एवं जनपदीय पुलिस बल के सभी ऐसे अधिकारी जिनकी ड्यूटी सुपरजोनल, जोनल, सेक्टर पुलिस ऑफिसर के रूप में लगाई गई है, के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी ट्रैफिक/नोड्ल अधिकारी कांवड़ यात्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में एसपी सिटी, एसपी देहात, एसपी क्राइम तथा समस्त सीओ व थाना प्रभारी उपस्थित रहें। कांवड़ यात्रा को सुरक्षित बनाने हेतु मेरठ जनपद को छह सुपर जोन, 22 जोन एवं 62 सेक्टर में बांटा गया है। कांवड़ यात्रा और महाशिवरात्रि पर्व को सुरक्षित एवं दुर्घटना रहित सकुशल संपन्न कराने के लिए 2500 पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा आठ कंपनी पीएसी और आरएएफ भी तैनात रहेगा।