scriptKhan sisters of Meerut sing Vande Mataram in Korea | मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में वंदेमातरम गाकर बिखेरा आवाज का जादू | Patrika News

मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में वंदेमातरम गाकर बिखेरा आवाज का जादू

locationमेरठPublished: Oct 09, 2022 02:32:25 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Khan Sisters Meerut मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में अपनी आवाज का जादू बिखेरा है। मेरठ निवासी खान सिस्टर्स ने आज कोरिया में जब वंदेमातरम गान गाया तो चारों ओर तालियां बजने लगी। मेरठ के कोटला निवासी खान सिस्टर्स उस समय चर्चा में आई थी जब उन्होंने स्कूली राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में कृष्ण की वेशभूषा में संस्कृत में गीता का पाठ किया था। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब कोरिया में अपनी परफॉमेंस को लेकर दोनों बहनें काफी उत्साहित हैं।

मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में वंदेमातरम गाकर बिखेरा आवाज का जादू
मेरठ की खान सिस्टर्स ने कोरिया में वंदेमातरम गाकर बिखेरा आवाज का जादू
Khan Sisters Meerut उप्र के मेरठ जिले के कोटला निवासी खान सिस्टर्स ने आज जब कोरिया में वंदेमातरम गान गाया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। दोनों बहनों ने मेरठ से बाहर निकलकर विदेश में अपनी आवाज का जादू बिखेर दिया। बता दें कि खान सिस्टर्स मेरठ में एक इंटर कालेज में आयोजित राज्य स्तरीय गायन प्रतियोगिता में कृष्ण बनकर संस्कृत में गीता पाठ करने के बाद चर्चा में आई थीं। इस पर काफी विवाद भी हुआ था। अब दोनों बहनों ने कोरिया में अपनी परफॉर्मेंस देकर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। दोनों बहनें काफी उत्साहित हैं। आज रविवार को उन्होंने अपनी पहली परफॉर्मेंस की शुरूआत वंदेमातरम् गान के साथ की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.