UP News: ग्राम पंचायतों में चलेंगी किसान पाठशालाएं, लैब टू लैंड नारे को साकार करेंगे मिलियन फार्मर्स स्कूल
मेरठPublished: Jun 02, 2023 07:06:04 pm
UP News: यूपी में "लैब टू लैंड" नारे को साकार कर रहे मिलियन फार्मर्स स्कूल। इस साल रबी के सीजन में प्रदेश की 17 हजार ग्राम पंचायतों में चलेंगी किसान पाठशालाएं।
UP News: हर क्षेत्र में बेहतरी के बाबत सतत जागरूकता सबसे जरूरी है। इसी जागरूकता से पता चलता है कि किसी क्षेत्र में देश-दुनिया में क्या चल रहा है। और, तुलनात्मक रूप से हम कहां हैं? खेतीबाड़ी की बेहतरी और किसानों की खुशहाली के लिए भी जरूरी है कि इससे जुड़े संस्थानों में क्या अद्यतन हो रहा है, यह किसान जानें।