scriptCorona new variant Omicron : दिल्ली से सटे इन जिलों में बने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स, बरती जा रही सतर्कता | Kovid command centers built in districts near to Delhi | Patrika News

Corona new variant Omicron : दिल्ली से सटे इन जिलों में बने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स, बरती जा रही सतर्कता

locationमेरठPublished: Dec 03, 2021 11:26:24 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Corona new variant Omicron : देश में भी कोरोना के ओमिक्रॉन वायरस की दस्तक हो चुकी है। आईसीएमआर के अनुसार कर्नाटक में दो लोगों में ओमिक्रॉन के वायरस पाए गए है। दोनों मामलों की ट्रैवल हिस्ट्री दक्षिण अफ्रीका की है। देश में ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद अब यूपी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। खासकर देश की राजधानी से लगे जिलों में।

Corona new variant Omicron : दिल्ली से सटे इन जिलों में बने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स, ये बरती जा रही सतर्कता

Corona new variant Omicron : दिल्ली से सटे इन जिलों में बने इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स, ये बरती जा रही सतर्कता

मेरठ . Corona new variant Omicron : कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक देश के भीतर भी हो चुकी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार कर्नाटक में दो लोग जीनोम सीक्वेंसिंग (genome sequencing) के बाद ओमिक्रॉन संक्रमित पाये गये हैं। ओमिक्रॉन संक्रमित दोनों लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री (travel history) दक्षिण अफ्रीका से है। देश में दो मामले पाए जाने के बाद से यूपी का स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने आगाह किया है कि ओमिक्रॉन घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन जागरूकता जरुरी है। वहीं एडी हेल्थ डा0 राजकुमार ने बताया कि अभी तक ओमिक्रॉन (omicron) संबंधित मामलों में हल्के लक्षण पाए गए हैं। देश और विदेश दोनों में ऐसे सभी मामलों में कोई गंभीर लक्षण नहीं देखा गया है। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी वायरस को लेकर आगाह किया है। उन्होंने बताया कि वायरस में दूसरे देशों में वृद्धि हो रही है।

शासन की बढ़ाई चिंता,बरती जा रही अतिरिक्त सतर्कता
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (New Variants Omicron) ने शासन की चि‍ंता बढ़ा दी है। प्रदेश में ओमिक्रॉन अपने पैर न पसार पाए, इसके लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। इसके लिए एनसीआर के जिलों में प्रमुख सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है। इसके अनुसार सार्वजनिक स्थानों पर शारीरिक दूरी, मास्क व कोरोना प्रोटोकाल (corona protocol) पालन कराया जाए। जिन देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट का संक्रमण है। वहां से आने वाले यात्रियों की प्राथमिकता के आधार पर जांच कराई जाए। डीएम, पुलिस आयुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी की संयुक्त निरीक्षण आख्या दो दिनों में गृह विभाग के कंट्रोल रूम (control room) को उपलब्ध कराएंगे।
यह भी पढ़े : अस्पतालों में कोरोना वार्ड की तैयारी, शुरू की गई फोकस सैंपलिंग


इन दो जिलों में विशेष सर्तकता के दिए ये निर्देश
शासन ने डीएम गौतमबुद्धनगर व गाजियाबाद को पूर्व की तरह दिल्ली सरकार से समन्वय स्थापित कर प्रदेश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों (international travelers) के लिए विशिष्ट आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिलों में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्तर पर उपलब्ध अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सूची इंटीग्रेटेड कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स (Integrated covid command and control centers) को उपलब्ध कराई जाएगी और सेंटर्स के स्तर से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत में आगमन के सातवेें दिन तक प्रतिदिन काल करके उनके स्वास्थ्य व कोरोना के लक्षणों (symptoms of corona) की स्थिति की जानकारी हासिल की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो