मेरठ

ऊर्जा मंत्री की सुरक्षा में चूक, आईजी की गाड़ी के पास हुआ कुछ ऐसा कि मच गई अफरातफरी, देखें वीडियो

Highlights

प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा में भारी चूक
चोरों ने किसी की उड़ी बाइक तो कइयों के उडा दिए पर्स
पुलिस और जिला अस्तपताल की भारी लापरवाही आई सामने

 

मेरठSep 17, 2019 / 05:49 pm

sanjay sharma

मेरठ। मंगलवार को पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर मेरठ के जिला प्रभारी मंत्री और सूबे के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शहर थे। वह दिल्ली से सड़क मार्ग से महानगर पहुंचे और सीधे जिला अस्पताल निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जिला अस्पताल में मंत्री के निरीक्षण और उनकी उपस्थिति होने तक सुरक्षा में भारी चूक देखने को मिली। आईजी आलोक सिंह भी मंत्री की आगवानी के लिए जिला अस्पताल पहुंचे थे। आईजी की कार के पास ही एक मीडियाकर्मी की बाइक खड़ी थी। चोरों ने आईजी की कार के पास खड़ी मीडियाकर्मी की बाइक उड़ा दी। इतना ही नहीं मंत्री के जिला अस्पताल के दौरे के दौरान काफी संख्या में भाजपाइयों और लोगों की भीड़ थी। भीड़ का फायदा उठाते हुए कुछ जेबकतरे भी उसमें शामिल हुए। जिन्होंने मौके पर फायदा उठाते हुए कई लोगों की जेबें साफ कर दी। कई लोगों के मोबाइल तक गायब हो गए।
यह भी पढ़ेंः राज्यपाल ने जानी योजनाओं की हकीकत और लगाई अफसरों की क्लास, देखें वीडियो

दो दिन से पुलिस वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त है। जिसके चलते वाहन चोरों और महिलाओं से लूट करने वाले गिरोह के लोग सड़क पर उतर आए हैं। पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उसके बाद मंगलवार को प्रभारी मंत्री श्रीकांत शर्मा के मेरठ आगमन पर पूरा प्रशासनिक और पुलिस अमला स्वागत-सत्कार में लग गया। जिसका फायदा वाहन चोरों ने खूब उठाया। वाहन चोरों ने इस दौरान महानगर से कई बाइकों पर हाथ साफ किया। इस बारे में जब सीएमएस से बात की गई तो उनका जवाब भी लापरवाही भरा था।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.