scriptलेडी सिंघम के यहां बीते 296 दिन इन्हें बहुत याद आएंगे | lady singham manjil saini on Child care leave remembered last 296 days | Patrika News

लेडी सिंघम के यहां बीते 296 दिन इन्हें बहुत याद आएंगे

locationमेरठPublished: Apr 30, 2018 08:29:52 am

Submitted by:

sanjay sharma

बाल्य देखभाल अवकाश पर गर्इं, यहां उनका चार्ज सभांलेंगे राजेश कुमार पांडे
 

meerut
मेरठ। मेरठ की युवतियों को नया आत्मविश्वास, महिला पुलिसकर्मियों को अपराध नियंत्रण के नए तौर-तरीके सिखाने के साथ अपराधों पर लगाम लगाने के साथ लेडी सिंघम यहां से जा रही हैं। 296 दिन के कार्यकाल में यह जनपद उनके लिए रोजाना कसौटीभरा रहा, जिसका उन्होंने डटकर न सिर्फ मुकाबला किया, बल्कि गलत लोगों को उन्हें सही जगह तक पहुंचाया। लेडी सिंघम मंजिल सैनी ने छह जुलार्इ 2017 को मेरठ में एसएसपी का चार्ज संभाला था। उन्होंने बाल्यकाल अवकाश के लिए आवेदन किया था, जो पिछले दिनों स्वीकृत हो गया था। ‘पत्रिका’ ने इस संबंध में खबर भी थी। लेडी सिंघम चार महीने के बाल्य देखभाल अवकाश पर चली गर्इ हैं। अलीगढ़ में तैनात एसएसपी राजेश कुमार पांडे मेरठ के नए एसएसपी होंगे।
यह भी पढ़ेंः ‘गांव बंद किसान छुट्टी पर’ अनोखे आंदोलन से जुड़ रहे देशभर के किसान

यह भी पढ़ेंः इनसे भी महीना बांधने पहुंच गया सिपाही, जमकर हुआ हंगामा

छात्राआें आैर महिलाआें का आत्मविश्वास बढ़ाया

लेडी सिंघम मंजिल सैनी का मेरठ में एसएसपी के तौर पर 296 दिन का कार्यकाल रहा। इस दौरान उन्होंने स्कूली छात्राआें आैर महिलाआें का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए जमकर काम किया। उन्होंने स्कूली कार्यक्रमों में आत्मरक्षा के तरीके सिखाने समेत उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में भी काफी मदद की। पुलिस लाइन में महिला पुलिसकर्मियों व युवतियों के लिए जूड़ो-कराटे व बाइक चलाना सीखने की कार्यशाला भी आयोजित करार्इ। साथ ही उनका अपने आॅफिस में रहकर ज्यादा से ज्यादा लोगों की शिकायत सुनकर उनके निराकरण करने पर जाेर रहा। जो युवती आैर महिलाएं उनके पास शिकायत लेकर पहुंची, उन्होंने इन शिकायतों पर कार्रवार्इ करते हुए समाधान के साथ इन्हें वापस भेजा।
यह भी पढ़ेंः मायावती ने भूमिहीनों को पट्टे की जमीन दिलार्इ थी, कोर्ट से जीतने के बाद भी अफसर कब्जा नहीं दिला रहे!

यह भी पढ़ेंः पुलिस से सेटिंग की वजह से युवा पीढ़ी को बिगाड़ रहा खादर क्षेत्र में पनप रहा यह धंधा

ये भी याद रखेंगे लेडी सिंघम के दिन

लेडी सिंघम एसएसपी मंजिल सैनी के 296 दिन राजनीतिक पार्टियों के लोगों आैर अपराधियों पर भारी पड़े। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खास सिपाही अतुल प्रधान, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खास सिपाही पूर्व विधायक योगेश वर्मा के खिलाफ कड़ी कार्रवार्इ करके उन्होंने अपराधियों को जनपद में अपनी मौजूदगी का अहसास जरूर कराया। दो अप्रैल को हुए शहर में उपद्रव पर न सिर्फ लगाम कसी, बल्कि इसके आरोपियों को जेल तक पहुंचाया। साथ ही अन्य कर्इ बड़े मामलों में उन्होंने अपराधियों पर लगाम कसी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो