scriptइन्होंने कहा- पांचों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार और 2019 में होगा भाजपा का ये हाल, देखें वीडियो | leaders said Congress will form government in five states | Patrika News

इन्होंने कहा- पांचों राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार और 2019 में होगा भाजपा का ये हाल, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Dec 08, 2018 05:32:55 pm

Submitted by:

sanjay sharma

कांग्रेसी नेता बहुत उत्साहित, नतीजे आने से पहले ही भाजपा भयभीत

meerut

इन्होंने कहा- पांच राज्यों में बनेगी कांग्रेस की सरकार और 2019 में होगा भाजपा का ये हाल

केपी त्रिपाठी, मेरठ। पांच राज्यों यानी राजस्थान, मप्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव के लिए अंतिम चरण का मतदान खत्म होते ही चुनावी नतीजों पर सियासत शुरू हो गई है। इन नतीजों पर मीडिया का एक्जिट पोल के साथ ही सियासत के गलियारों में भी परिणाम से पहले की आहट भांपने की कोशिश की जा रही है। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले आए एग्जिट पोल के नतीजों ने ठंड में भी देश की सियासत गर्मा गई है। सभी सियासी दल चुनाव परिणाम के दूरगामी नतीजों पर चर्चा कर उसके परिणामों का आंकलन करने में लगे हैं। पार्टियों के दावे हैं कि पांच राज्यों के चुनाव परिणाम का मनोवैज्ञानिक असर 2019 के चुनाव पर भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः सीएम योगी के बाद भाजपा विधायक संगीत सोम ने दलितों पर ये बयान देकर फैला दी सनसनी, देखें वीडियो

कांग्रेसी नेता आैर कार्यकर्ता हैं उत्साहित

राजनैतिक दलों के कुछ जानकारों का मानना है कि राजस्थान में खराब प्रदर्शन के लिए बीजेपी के प्रदेश नेतृत्व को जिम्मेवार ठहराकर संभलने के संकेत दे दिये हैं। इधर बीजेपी नेता तीन राज्यों में सरकार बनाने का दावा कर चुनाव परिणाम के पहले बने खराब माहौल को थोड़ा ठीक करने की कोशिश जरुर कर रहे हैं। पांच राज्यों के चुनाव परिणाम से पहले एग्जिट पोल के नतीजों ने विपक्ष को 2019 चुनाव के लिए उम्मीद कि किरण दिखा दी है। विपक्षी खेमा एग्जिट पोल के नतीजों से खासा उत्साहित है। विपक्ष का दावा है कि पांच राज्यों का चुनाव परिणाम 2019 आम चुनाव के लिए मनोवैज्ञानिक असर का काम करेगा। जिसका फायदा विपक्ष को मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः बसपा नेताआें ने कहा- दलित समाज पर की ज्यादतियों को लोक सभा चुनाव में भुगतेगी भाजपा, मच गर्इ हलचल

जनता ने कांग्रेस की नीतियों को स्वीकारा

कांग्रेस के आरटीआई सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. संजीव अग्रवाल कहते हैं कि देश की जनता कांग्रेस सरकार में किए गए विकास के कार्यों को नहीं भूली है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार ने सिर्फ कांग्रेस की नीतियों को ही आगे बढ़ाने का काम किया। भाजपा सरकार और उनके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कोई नई नीति नहीं है। पिछले साढ़े चार साल में भाजपा ने नोटबंदी और महंगाई के अलावा और कुछ नहीं दिया। भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ जनता को लाइन में लाइन में लगवाने का काम किया है। अब जनता उसी लाइन में लगकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पांच राज्यों में बन रही कांग्रेस की सरकार

कांग्रेसी नेता कहते हैं कि आने वाली 11 दिसंबर को जो नतीजे आ रहे हैं, उन नतीजों को सोचकर भाजपा पहले से ही भयभीत है। उन्होंने कहा कि भाजपा और उसके नीति-नियताओं को चुनाव परिणाम का पता चल गया है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मप्र और तेलंगाना में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। इन राज्यों से भाजपा का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः छेड़छाड़ से आहत किशोरी की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव, चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया पुलिस बल, देखें वीडियो

2019 में भाजपा राजनीति से बाहर होगी

डा. संजीव अग्रवाल ने कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा देश और देश की राजनीति से बिल्कुल बाहर हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और उनके तथाकथित विकास पुत्र को जनता नकार चुकी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो