7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त की पत्नी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहकर हड़प लिया 30 लाख का मकान

एक युवक अपनी दोस्त की पत्नी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहा और मकान काे अपने नाम करा लिया। बाद में महिला के मां बनने पर उसे घर से निकाल दिया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 07, 2021

साल भर प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने किया रेप, चिकित्सीय जांच में गर्भवती होने की पता चली बात

साल भर प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने किया रेप, चिकित्सीय जांच में गर्भवती होने की पता चली बात

मेरठ . एक युवक अपने जिगरी दोस्त की पत्नी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगा। इस दौरान युवक ने महिला से उसका मकान अपना नाम करा लिया और अन्य संपत्ति नाम करने का दबाव डालने लगा। महिला युवक के मंसूबे भांप गई और उसने संपति नाम करने से मना कर दिया। आरोप है इसके बाद युवक ने महिला के साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया। अब महिला ने अपने दो बच्चों के साथ पुलिस से गुहार लगाई है। महिला का दूसरा बेटा उसी युवक का है जिसके साथ वह लिव इन रिलेशन में रह रही थी। थाना खरखौदा के कार्यवाहक प्रभारी रावेन्द्र पलावत का कहना है कि महिला के आरोपों के जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: ट्रेन में यात्रियों से उगाही कर रहा फर्जी टीटीई गिरफ्तार

थाना खरखौदा क्षेत्र की कांशीराम कालोनी निवासी युवती का कहना है कि उसका कोई भाई नहीं है। जिस कारण माता पिता की संपत्ति उसे ही मिल गई थी। उसकी शादी मेरठ में हुई थी। पति चाय पत्ती का काम करता है। युवती के पति के एक दोस्त ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक ने उसको पिछले चार साल से लिव इन रिलेशनशिप में रखा। आरोपी युवक ने इस दौरान महिला का ब्रहमपुरी में बना तीस लाख रूपये का मकान अपने नाम करा लिया। युवती के पहले से ही एक बेटा था। पांच माह पूर्व प्रेमी के बेटे को जन्म दिया। आरोप है कि आरोपी उसे कचहरी में ले गया वहां आरोपी ने अपने पिता और भाई के साथ मिलकर उससे अन्य संपत्ति नाम करने के लिए दबाव बनाया। पीड़िता ने इंकार कर दिया। इंकार करने पर पीडि़ता को मारपीट करके घायल कर दिया। पीडि़ता ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। कार्यवाहक थाना प्रभारी रावेन्द्र पलावत का कहना है कि मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Asaduddin Owaisi: असदुद्दीन ओवैसी यूपी चुनाव में छोटे दलों से गठबंधन कर बनना चाहते हैं मुसलमानों के बड़े नेता

यह भी पढ़ें: 52000 वर्ग मीटर में बन रहे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, सभी भवनों के होंगे विशिष्ट नाम