प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मेरठ के सर्किट हाउस में मंडलीय समीक्षा बैठक करने के लिए आए थे। इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की कार्यप्रगति की जानकारी ली। इस पर एक अधिकारी ने कहा कि उनके पास स्टाफ नहीं है। एक चिकित्सक था जो कि बिना बताए गायब है। इस पर मंत्री ने कहा कि उनसे लिखित में जवाब मांगिए। पशुधन अधिकारी ने मंत्री को जवाब दिया कि वो कई पत्र दे चुके हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि उनको निलंबन की कार्रवाई शुरू कर दीजिए। विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह के सामने अधिकांश अधिकारियों ने स्टाफ कम होने की बात दोहराई।