scriptElection News: इस लोकसभा सीट पर 50 से ज्यादा खराब हुर्इ र्इवीएम मशीन, इतने प्रतिशत हुआ मतदान | lok sabha election 2019 live election many evm machines break down | Patrika News

Election News: इस लोकसभा सीट पर 50 से ज्यादा खराब हुर्इ र्इवीएम मशीन, इतने प्रतिशत हुआ मतदान

locationमेरठPublished: Apr 11, 2019 01:03:20 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

लोकसभा क्षेत्रों में कर्इ जगहों पर मशीन खराब होने की वजह प्रभावती हुआ मतदान प्रतिशत
समय के साथ साथ बढ़ रही बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताआें की संख्या

news

Election News: इस लोकसभा सीट पर 50 से ज्यादा खराब हुर्इ र्इवीएम मशीन, इतने प्रतिशत हुआ मतदान

मेरठ।लोकसभा पहले चरण के मतदान की शुरूआत होने के कुछ घंटों के भीतर ही मेरठ की सात लोकसभा क्षेत्रों में 50 से ज्यादा र्इवीएम मशीने खराब हो गर्इ। इसकी वजह से मतदाताआें को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इसका सीधा असर सुबह के चार घंटों में हुए मतदान प्रतिशत पर भी पड़ा। मेरठ लोकसभा सीट पर सुबह ग्यारह बजे तक कुल 25 प्रतिशत मतदान रहा।

यह भी पढ़ें

Election News: मतदान के दौरान यहां मस्जिद से हुआ एेसा एेलान की मच गया हड़कंप, फोर्स के साथ डीएम आैर एसएसपी पहुंचे

इन जगहों पर खराब हुर्इ र्इवीएम मशीनों के चलते देरी से शुरू हुआ मतदान

र्इवीएम मशीनों की खराबी पहले चरण से ही शुरू हो गर्इ। सुबह करीब सात बजे से वोटिंग शुरू होनी थी। इसके चलते मतदाता मतदान करने पहुंच गये। लेकिन तमोली, पिपली खेड़ा, पचपेड़ा, सतेवला रोड, राजकीय इंटर काॅलेज लावाड़, जगदीश शर्मा इंटर काॅलेज मेरठ समेत सरधना विधानसभा में समेत 50 से ज्यादा जगहों पर र्इवीएम मशीन खराब होने से सुबह करीब एक से डेढ़ घंटे की देरी से मतदान शुरू हो सका। इस बीच लोगों में भी नाराजगी रही, तो प्रशासन अधिकारियों के भी हाथ पैर फूल गये। प्रशासन ने र्इवीएम मशीनों को बदला जिसके बाद मतदान शुरू हो सका।

यह भी पढ़ें

Election Live: यूपी की इस हार्इ प्रोफाइल सीट पर एक घंटे की देरी से शुरू हुआ मतदान, ये रही वजह- देखें वीडियो

चार घंटों में विधानसभा अनुसार इतना रहा मतदान प्रतिशत

वहीं मेरठ लोकसभा में सात विधानसभा आती है। इनमें सुबह ग्यारह बजे तक सरधना विधानसभा क्षेत्र में 28 प्रतिशत, हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रतिशत, कैंट विधानसभा क्षेत्र में 27 प्रतिशत, मेरठ दक्षिण विधानसभा 26 प्रतिशत, सिवालखास विधानसभा 25 प्रतिशत, मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र में 23 प्रतिशत, किठौर विधानसभा क्षेत्र 27प्रतिशत रहा।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो