scriptElection Live: बुलंदशहर आैर नगीना लोक सभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान, लगी लंबी लाइनें | lok sabha election 2019 second phase voting start | Patrika News
मेरठ

Election Live: बुलंदशहर आैर नगीना लोक सभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान, लगी लंबी लाइनें

सुबह सात बजे से लग गर्इ मतदान के लिए लाइनें
बुलंदशहर आैर नगीना में कांटे की टक्कर होगी
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर है फोर्स तैनात

मेरठApr 18, 2019 / 07:39 am

sanjay sharma

meerut

Election Live: बुलंदशहर आैर नगीना लोक सभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान

मेरठ/बुलंदशहर/नगीना। लोक सभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के मतदान के लिए बुलंदशहर आैर नगीना लोक सभा सीट के लिए गुरुवार को सुबह सात बजे मतदान शांतिपूर्वक शुरू हुआ। वैसे विभिन्न राज्यों की 95 सीटों पर मतदान दूसरे चरण के अंतर्गत होगा। जहां तक बुलंदशहर आैर नगीना की बात है तो यहां कुल 33 लाख 60 हजार 678 वोटर 16 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
यह भी पढ़ेंः इस अहम सीट पर मतदान के दौरान वोटरों ने की एेसी-एेसी शिकायत कि अफसर भी रह गए दंग

बुलंदशहर में मतदान शुरू

दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे बुलंदशहर में प्रारंभ हो गया है। बुलंदशहर में 17,77,000 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। 30 कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स और 3000 पुलिसकर्मी और 5000 होमगार्ड इस चुनाव को संपन्न कराएंगे फिलहाल बूथों पर लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं। कुछ मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी की इस महत्वपूर्ण सीट पर चार दशक बाद वाेटिंग का रिकार्ड टूटने से भी भाजपा खतरे में

बिजनौर में लगी लंबी लाइनें

नगीना लोकसभा सीट का दूसरे चरण का चुनाव शुरू हो गया है। नगीना लोकसभा सीट में कुल 5 विधानसभा है। जिसमें की नगीना, धामपुर नजीबाबाद, नहटौर और नूरपुर विधानसभा आती है। इस सीट पर सबसे ज्यादा मुस्लिम जाति के वोटर आते हैं। साथ ही इस सीट पर दलित संख्या भी ज्यादा है। इस लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 84 हज़ार है। इस सीट पर पुरूष मतदाता की संख्या 8 लाख 38 हज़ार है और महिला मतदाताओ की संख्या 7 लाख 36 हज़ार है। इस सीट पर कुल 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में चुनाव लड़ रहे है। मुस्लिम और दलित मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। इस सीट पर 25 कंपनी फोर्स को लगाया है। जिसमें पीएसी, आईटीबीपी, सीआरपीएफ और बीएसएफ को सुरक्षा के लिये बूथों पर लगाया गया है। 8000 पुलिस कर्मियों को भी इस चुनाव में लगाया गया है। इस सीट पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदाता पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर कुल 1776 बूथ बनाये गए है। जबकि 322 बूथ क्रिटिकल बूथ है। इस सीट से बीजेपी के डा. यशवंत सिंह प्रत्याशी है। गठबंधन से गिरीश चंद और कांग्रेस से ओमवती जाटव चुनावी मैदान में है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Meerut / Election Live: बुलंदशहर आैर नगीना लोक सभा सीटों पर शुरू हुआ मतदान, लगी लंबी लाइनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो