scriptनौचंदी मेले में सिपाही के लिए आपस में भिड़ीं दो महिला कांस्टेबल, जानिए क्यों | love affair with the soldier sticks and sticks in women constables | Patrika News
मेरठ

नौचंदी मेले में सिपाही के लिए आपस में भिड़ीं दो महिला कांस्टेबल, जानिए क्यों

खबर की खास बातेंः-
1. नौचंदी मेले में डयूटी लगी है महिला कांस्टेबल और सिपाही की2. दो महिला कांस्टेबलों के बीच हुई जमकर मारपीट3. तीनों ही नोएडा मेंं है तैनात
 

मेरठJun 22, 2019 / 03:10 pm

virendra sharma

news

नौचंदी मेले में सिपाही के लिए आपस में भिड़ी दो महिला कांस्टेबल, जानिए क्यों

मेरठ. नौचंदी मेला उस समय तमाशा बन गया, जब सिपाही को लेकर दो महिला कांस्टेबल आपस में भिड़ गई। जिसके बाद दोनों में जमकर लात-घुसे और लाठी-डंडे चले। मेले में दोनों महिला कांस्टेबलों को एक-दूसरे के बाल नोंचते और मारपीट होता देख आस-पास के लोग भी दंग रह गए। बताया गया है कि सिपाही से प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई। वहीं, दोनों को आपस में झगड़ता देख प्रेमी सिपाही मौके से चुपचाप खिसक गया। एक दूसरे पर आरोप लगाकर दोनों महिला कांस्टेबल ने एफआईआर दर्ज कराई है।
यह भी पढ़ें

Chandrayaan-2: चंद्रमा पर फैलेगी अमरोहा की ‘खुशबू’, बनने जा रही दूसरों के लिए मिसाल

जानकारी के अनुसार, इंचौली निवासी 2006 बैच के एक सिपाही ने मेरठ की रहने वाली एक महिला कांस्टेबल से शादी की थी। सिपाही का नोएडा में तैनात एक महिला कांस्टेबल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इन दोनों की डयूटी नोएडा में चल रही है। बताया गया है कि सिपाही ने खुद की और अपनी प्रेमिका महिला कांस्टेबल की डयूटी नौचंदी मेले में लगवा ली। सिपाही की पत्नी भी नोएडा के बादलपुर थाने में तैनात है। इसकी भनक सिपाही की पत्नी को लग गई। जानकारी लगने पर गुरुवार रात को सिपाही की पत्नी नौचंदी मेले में पहुंच गई। रात करीब करीब 11 बजे सिपाही अपनी प्रेमिका कांस्टेबल के साथ बैठा हुआ था। दोनों को देखकर सिपाही की पत्नी ने आपा खो दिया।
meerut
मेले के दौरान ही सिपाही की पत्नी ने महिला कांस्टेबल पर हमला बोल दिया। जिसके बाद दोनों के बीच में जमकर मारपीट हुई। एक महिला कांस्टेबल के हाथ में लाठी थी तो दूसरी की में पुलिस का डंडा। इस बीच दोनों के बीच में जमकर लाठी भी चली। यहां दोनों के बीच में गुत्थमगुत्था हुई। एक-दूसरे के बाल पकड़कर खींचे गए। जिससे देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। दोनों के बीच में करीब 30 मिनट तक ड्रामा चला। दोनों के बीच में मारपीट होता देख सिपाही वहां से भाग निकला।
यह भी पढ़ें

SBI के 1 जुलाई से बदल रहे नियम, जरुर जान लीजिए


लगाए गंभीर आरोप

उसी दौरान इंस्पेक्टर भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को लेकर नौचंदी थाने पहुंच गए। डयूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने दी शिकायत के मुताबिक, मैं ड्यूटी पर तैनात थी, तभी मुझ पीटा गया और वर्दी फाड़ दी। बाल नोंचे गए। सिपाही की पत्नी ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर दूसरी महिला कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगाई है। सिपाही की पत्नी का आरोप है कि महिला कांस्टेबल जानबूझकर पति के साथ अपनी ड्यूटी लगवाती है। इस महिला सिपाही ने मेरी जिंदगी खराब कर दी। एसएसपी के निर्देश पर सिपाही की पत्नी का दूसरी महिला सिपाही पर एससी-एसटी एक्ट व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
दोनोें में पहले भी हो चुकी है चुकी मारपीट

नौचंदी मेले में इनके बीच पहली बार मारपीट नहीं हुई। इससे पहले महिला कांस्टेबलों के बीच नोएडा में मारपीट हो चुकी है। सिपाही की पत्नी को पहले से ही अपने पति पर दूसरी महिला से संबंध होने का शक था। पहले भी सिपाही की पत्नी अपने पति और महिला कांस्टेबल के बीच अफेयर की शिकायत कई बार अधिकारियों से कर चुकी है। उसके बाद भी दोनों नहीं सुधरे। एसपी सिटी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि दोनों महिला कांस्टेेबलों की शिकायत पर मामले की एफआईआर नौचंदी थाने में केस दर्ज कर ली गई है। तीनों की शिकायत नोएडा एसएसपी को भेज गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो