scriptLPG Gas Cylinder Price in Meerut : मेरठ सहित पश्चिमी उप्र में घटे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम | LPG Commercial Gas Cylinder Price in Meerut and west up | Patrika News

LPG Gas Cylinder Price in Meerut : मेरठ सहित पश्चिमी उप्र में घटे कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम

locationमेरठPublished: Jul 01, 2022 11:33:01 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

LPG Commercial Cylinder Price in Meerut मेरठ सहित पूरे देश में आज एक जुलाई को तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में कमी कर दी। आज मेरठ में एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कटौती की गई। जिसके बाद अब मेरठ में 2200 में मिलने वाला एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर 2002 रुपये में मिलेगा। इसके बाद अब लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही सरकारी की ओर से घरेलू रसोई गैस की कीमतों में भी कमी की जाएगी।

LPG Gas Cylinder Price in Meerut : मेरठ सहित पश्चिमी उप्र में घटे कमर्शिलय एलपीजी सिलेंडर के दाम

LPG Gas Cylinder Price in Meerut : मेरठ सहित पश्चिमी उप्र में घटे कमर्शिलय एलपीजी सिलेंडर के दाम

LPG Commercial Cylinder Price in Meerut मेरठ सहित देश में एक बार फिर आज कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये की कमी कर दी गई है। इस निर्णय के बाद मेरठ में अब जो कमर्शियल सिलेंडर 2200 रुपये का मिल रहा था वह अब 2002 रुपये का हो गया है। ऐसे ही देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम अब 2021 रुपये हो गया। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत पहले 2219 रुपये थीं। महंगाई के बीच एक जुलाई को लोगों को अच्छी खबर मिली है। सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के कमर्शियल सिलेंडर कीमत में कटौती करने का ऐलान किया। आज से कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 198 रुपये तक घटा दी गई हैं।
इस फैसले के बाद अब मेरठ सहित पूरे देश में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में कमी आ गई है। कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर कम हुए दाम आज से ही लागू कर दिए जाएंगे। मेरठ में 19 किलो के कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 2002 रुपये हो गये। इससे पहले इनकी कीमतें 2200 रुपये थीं। कीमतों में बदलाव के बाद मेरठ में इंडेन कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर 198 रुपये सस्ता हो गया है। हालांकि अन्य बड़े शहरों में लोगों को तुलनात्मक रूप से इसमें कम राहत मिली है। कोलकाता में कामर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 182 रुपये कम किए हैं। मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 190.50 रुपये कम हैं। चेन्नई में इनके दाम 187 रुपये घटाए हैं। हालांकि घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ। घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम में अंतिम बाद 19 मई को बदलाव किया था।
यह भी पढ़े : Meerut Petrol Diesel Price Today एक जुलाई को आज मेरठ सहित महानगरों में ये है पेट्रोल डीजल की कीमत का हाल

01 मार्च: 2012
22 मार्च: 2003
01 अप्रैल: 2253
01 मई: 2355.5
07 मई: 2346
19 मई: 2354
01 जून: 2200
01 जुलाई: 2002
इससे पहले पिछले महीने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 135 रुपये की कमी आई थी। मई महीने में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों के दाम दो बार बढ़ाए गए। अब क्रूड के दामों में नरमी के बाद लोग को घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमत में राहत की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो