scriptLukman and Kamil were responsible for preparing more than 50 terrorist modules in Western UP | ATS की पूछताछ में खुलासा, लुकमान पर थी 50 से अधिक आतंकी माड्यूल तैयार करने की जिम्मेदारी | Patrika News

ATS की पूछताछ में खुलासा, लुकमान पर थी 50 से अधिक आतंकी माड्यूल तैयार करने की जिम्मेदारी

locationमेरठPublished: Oct 12, 2022 03:48:10 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

ATS द्वारा पकड़े चार संदिग्ध आतंकवादी लंबे समय से देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे। चारों सहारनपुर के रहने वाले हैं। इनमें लुकमान को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में और कामिल को उत्तराखंड में 50 से अधिक आतंकी माड्यूल तैयार करने की जिम्मेदारी मिली थी। एटीएस की पूछताछ में दोनों ने ये राज खोला है। एटीएस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है। वहीं इनके संपर्क में और कौन—कौन लोग थे उसके बारे में भी जानकारी की जा रही है। आतंकी संगठन अलकायदा और जमात—उल—मुजाहिदीन के लिए ये सक्रिय होकर काम कर रहे थे।

ats_looking_for_parvez_alam_after_pfi_agent_mufti_shahzad_in_ghaziabad.jpg
ATS की टीम ने अलकायदा al Qaeda और जमात-उल- मुजाहिदीन Jamaat-ul-Mujahideen के आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इनमें थाना गागलहेड़ी के गांव सैय्यद माजरा से लुकमान, चिलकाना थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव निवासी कारी मुख्तयार, कामिल निवासी देवबंद कोतवाली के गांव जहीरपुरा, मोहम्मद अलीम निवासी कैलाशपुर गांव थाना गागलहेड़ी पकड़े गए थे। एटीएस के अनुसार लुकमान बांग्लादेशी निवासी अब्दुलतल्हा के संपर्क में काफी समय से था। कारी मुदस्सिर मदरसा संचालक है। जिसकी गतिविधियां भी संदिग्ध हैं। जबकि मोहम्मद अलीम और कामिल अपने घरों से गायब रहते थे। लेकिन चारों हमेशा एक-दूसरे के संपर्क में रहते थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.