scriptMagha Gupta Navratri 2020: मां की पूजा करने से मिलेगा विशेष आशीर्वाद, 25 से हो रहे शुरू | Magha Gupta Navratri starts from 25th January 2020 | Patrika News

Magha Gupta Navratri 2020: मां की पूजा करने से मिलेगा विशेष आशीर्वाद, 25 से हो रहे शुरू

locationमेरठPublished: Jan 23, 2020 05:46:10 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

श्रवण नक्षत्र-सिद्धि योग में लग रहे गुप्त नवरात्र
माघ गुप्त नवरात्र 25 जनवरी से शुरू हो रहे
30 जनवरी को वसंत पंचमी का महासंयोग

 

meerut
मेरठ। माघ गुप्त नवरात्र (Magha Gupta Navratri) 25 जनवरी से शुरू हो रहे हैं। गुप्त नवरात्र के प्रथम दिन श्रवण नक्षत्र और सिद्धि योग में होने के कारण ये नवरात्र भक्तों को मां की विशेष कृपा बनाएंगे। इन्हीं, नवरात्र के मध्य में चतुर्थ नवरात्र 28 जनवरी को गणेश श्री चतुर्थी व्रत (गौरी तृतीया व्रत) सुख और शांति देने वाला होगा।
यह भी पढ़ेंः Career Tips: पत्रकारिता के क्षेत्र में कॅरियर बनाएं चमकदार, इन बातों पर रखें फोकस

29 और 30 जनवरी को वसंत पंचमी (Basant Panchami) का महासंयोग है। इस दिन सर्वाधिक विवाह संस्कार होंगे। काशी निवासी पंडित गंगाधर ने बताया कि 30 जनवरी को मां वागेश्वरी जयंती होगी और एक फरवरी शनिवार को पुत्र सप्तमी व्रत व श्री माधवाचार्य जयंती होगी। रविवार को शुक्ल योग में अष्टमी तिथि के साथ गुप्त नवरात्र की पूर्णता होगी।
वर्ष में चार बार आते हैं नवरात्र

पंडित गंगाधर ने बताया कि वर्ष में हिंदू पंचांग के अनुसार चार बार नवरात्र आते हैं। इनमें दो जागृत और दो गुप्त नवरात्र होते हैं। जागृत नवरात्र चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से मनाए जाते हैं। इसके बाद द्वितीय जागृत नवरात्र शारदीय नवरात्र आश्विन शुक्ल पक्ष में होते हैं। वहीं, प्रथम गुप्त नवरात्र आषाढ़ शुक्ल पक्ष से शुरू होते हैं। साथ ही द्वितीय गुप्त नवरात्र माघ माह में आरंभ होते हैं।
यह भी पढ़ेंः Netaji Subhash Chandra Bose Jayanti: नेताजी ने क्रांतिधरा मेरठ के युवाओं में भरा था जोश, कही थी बड़ी बात

गुप्त नवरात्र में तांत्रिक सिद्धि

इन नवरात्र में मां के बीज मंत्रों के द्वारा धर्म गुरु और अन्य तांत्रिक या अन्य लोग भी स्वयं सिद्धि प्राप्त करते हैं। इसके लिए वे लोग गुप्त नवरात्र में रात्रि कालीन पूजा करते हैं और मां के बीज मंत्रों का जाप किया जाता है।

ट्रेंडिंग वीडियो