Baghpat BJP News : एक हाथ में मोदी का मुखौटा दूसरे हाथ में टार्च लालटेन लेकर सड़क तलाश रहा शख्स
मेरठPublished: Nov 06, 2022 08:13:29 pm
Baghpat News बागपत में बदहाल सड़कों के खिलाफ खेकड़ा कस्बे के एक शख्स ने विरोध का नया तरीका निकाला है। यह शख्स हाथ में पीएम मोदी का मुखौटा,लालटेन और टॉर्च लेकर हाइवे तलाश रहा है। वह बार—बार पीएम मोदी के मुखौटे से पूछता है कि कहा है हाइवे मोदी जी जरा बता दो। हाईवे की तलाश कर रहे शख्स का नाम सुभाष कश्यप है। सुभाष का कहना है कि जिले में सड़कों की हालात काफी खराब है। आए दिन इन खराब सड़कों के कारण हादसे हो रहे हैं। जिसमें लोगों की जान जा रही है।


एक हाथ में मोदी का मुखौटा दूसरे हाथ में टार्च लालटेन लेकर सड़क तलाश रहा शख्स
Baghpat News जिले के खेकड़ा कस्बा के रहने वाले सुभाष हाथ में मोदी का मुखौटा,लालटेन और टॉर्च लेकर जिले में भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए हाईवे तलाश रहे हैं। वह बार बार पीएम मोदी के मुखौटे से सवाल करते हैं, माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी कृपया बताओ आखिर कहां है हाईवे! बागपत में एक शख्स ने हाइवे निर्माण नहीं होने पर अब सरकार के खिलाफ विरोध और प्रदर्शन का ये अनोखा तरीका अपनाया है। ये शख्स खेकड़ा कस्बे का रहने वाला है। इसका नाम सुभाष कश्यप है। सुभाष अपने हाथ मे मोदी का मुखौटा और लालटेन लेकर हाईवे तलाश रहे हैं।