scriptAyodhya Verdict: इमाम ने कहा- कोर्ट के आदेश का सम्मान, पर इस बात का भी है विरोध, देखें वीडियो | masjid Imam said respect supreme court order but oppose also | Patrika News

Ayodhya Verdict: इमाम ने कहा- कोर्ट के आदेश का सम्मान, पर इस बात का भी है विरोध, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Nov 09, 2019 06:02:38 pm

Submitted by:

sanjay sharma

Highlights

मेरठ में मस्जिद के इमाम ने कही बड़ी बात
कहा- अदालत के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं
मस्जिद में पढ़ी गई अमन-शांति के लिए नमाज

meerut
मेरठ। अयोध्या प्रकरण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सभी की अपनी-अपनी मिली-जुली प्रतिक्रिया व्यक्त करने को मिल रही है। इसी बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फैसले को लेकर नाखुश हैं। उनका कहना है कि हालांकि ये देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला है, इसलिए इस पर कोई टिप्पणी करना उचित नहीं होगा, लेकिन मुस्लिम रीति के मुताबिक जहां एक मस्जिद बन जाती है वहां से उसको हटाया नहीं जा सकता। यह मुस्लिम धर्म के खिलाफ है।
यह भी पढ़ेंः Ayodhya Verdict: कांगेेस नेता ने कहा- अब मंदिर बनवाने में मुस्लिम और मस्जिद के लिए हिन्दू करें कार सेवा, देखें वीडियो

लालकुर्ती कोठी मस्जिद के इमाम रहीस अहमद जमाली ने कहा कि वे देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले का तहेदिल से स्वागत करते हैं, लेकिन वे इस फैसले के खिलाफ भी है। उन्होंने कहा कि अयोध्या फैसले पर हमारी सबसे बड़ी कोर्ट का फैसला है। यह हमको कबूल करना होगा। उन्होंने कहा कि मस्जिद जहां बना ली जाती है वहीं पर रहती है। उसको वहां से हटाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि कौम सब्र रखे और फैसले का स्वागत करें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी की तव्वजो नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी मुस्लिम का कोई बयान नहीं आया है। हम पूरे हिन्दुस्तान में 365 दिन अमन और भाईचारा बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि इस फैसले से हम मुस्लिम समाज संतुष्ट और खुश नहीं हैं। हम फैसले का विरोध करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो