scriptमोतियों की माला बनाने की आड़ में क्या करोड़ों की ठगी हो सकती है, मिलिए इस मास्टरमाइंड से! | mastermind cheating people making pearl necklaces in meerut | Patrika News

मोतियों की माला बनाने की आड़ में क्या करोड़ों की ठगी हो सकती है, मिलिए इस मास्टरमाइंड से!

locationमेरठPublished: May 19, 2018 10:22:22 pm

Submitted by:

sanjay sharma

इस ठगी का शिकार हुए दस हजार लोग, पुलिस ने खोली पोल

meerut

मोतियों की माला बनाने की आड़ में क्या करोड़ों की ठगी हो सकती है, मिलिए इस मास्टरमाइंड से!

मेरठ। ठगी करने वाले भी आये दिन एक से बढ़कर एक ठगी के अंदाज लेकर सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ में सामने आया है जहां मोतियों की माला बनाने की आड़ में भी एक गिरोह ने काफी लोगों को ठगी का शिकार बनाया। एक-दो नहीं बल्कि दस हजार लोगों को जोड़ते हुए लगभग दो करोड़ रुपये की ठगी की गर्इ। पुलिस ने इस फ्रॉड कम्पनी का खुलासा करते हुए फिलहाल मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। मोतियों के पैकेट मालाएं देखकर कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता कि कोई इसकी आड़ में इतने शातिराना अंदाज़ में ठगी का शिकार बना डालेगा। मोतियों की चमक और पैसा कमाने की चाहत लोगों के दिमाग पर इस कदर हावी हुई कि वे भी शातिर दिमाग का शिकार बन गए। आखिर मोतियों की इन मालाओं में ठगी का ये खेल कैसे चल रहा था।
यह भी पढ़ेंः पत्रिका अमृतं जलम्: ऐसे ही नदियों में बहता रहा प्रदूषण तो विलुप्त हो जाएगा पानी

यह भी पढ़ेंः निकाह पढ़वाने के लिए काजी इंतजार कर रहे थे दूल्हे का, तभी मुंह पर कपड़ा बांधकर आयी एक युवती…

एेसे चल रहा था ठगी का खेल

दरअसल इस शातिर गिरोह ने पहले अपेक्स इंटरनेशनल नाम से कम्पनी का आफिस खोला। उसके बाद क्षेत्र में अखबार में पम्फलेट बंटवाए की एक पैकेट मोतियों की माला बनाने पर पंद्रह सौ रुपये दिए जाएंगे। शुरुआत में उन्होंने कुछ लोगों को भुगतान भी किया। जिसके बाद लोगो कों भी लगा की ये पैसा कमाने का अच्छा जरिया है। कथित कम्पनी संचालक इन शातिर दिमाग के लोगों ने बकायदा लोगों से सदस्यता देने के नाम पर पंद्रह सौ रुपये और फ्रेंचाइजी देने के नाम पर एक लाख-दो लाख रुपये तक वसूल डाले।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी में ‘मिशन बवाल’ में होनी थी दो जातियों के नेताआें की हत्या, दलितों की मदद के नाम पर हो रहे थे ये काम

यह भी पढ़ेंः घर से ट्यूशन पढ़ने निकली थी चार छात्राएं, 48 घंटे बाद यहां मिली लोकेशन तो होश उड़ गए सबके

दस हजार सदस्य बना लिए थे

पुलिस की मानें तो अब तक ये शातिर लगभग दस हजार लोगों को सदस्य बना चुके थे। ऐसे में पिछले कुछ समय में ही इस शातिर गिरोह ने लगभग दो करोड़ रुपये जनता से ठग लिए, अब ये गिरोह फरार होने की फिराक में था। इसी बीच पुलिस के पास शिकायत पहुंची, जिस पर गंभीरता जताते हुए पुलिस ने इस फर्ज़ीवाड़े को करने वाले मास्टरमाइंड संजय गुप्ता उर्फ़ राजेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से लोन लेकर ली गर्इ स्कूटी गाड़ी सहित मोतियों की कई बोरियां भी बरामद हुई। छानबीन में सामने आया कि आरोपी गिरोह लोगों द्वारा बनाई गर्इ मालाओं को तोड़कर उसके मोती दोबारा पैकेट में पैक लोगों को माला बनाने के लिए दे दिया करते थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो