UP Roadways ARM Recruitment: MBA पास युवाओं को मिलेगी यूपी रोडवेज में ARM की नौकरी, जाने सेलरी और अन्य शर्ते
मेरठPublished: Sep 03, 2023 11:32:19 am
UP Roadways ARM Recruitment: यूपी रोडवेज में अब MBA पास युवकों को बडे पदों पर नौकरी मिलेगी। MBA पास युवक अब रोडवेज डिपो के ARM बन सकेंगे। इसके लिए यूपी रोडवेज जल्द ही विज्ञापन जारी करेगा।


यूपी के सभी जिलों में निकलेगी रोडवेज में ARM की भर्ती।
UP Roadways ARM Recruitment: यूपी राज्य सड़क परिवहन के रोडवेज डिपो पर ARM अब MBA पास युवा होंगे। मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) डिग्री वालों को अब यूपी रोडवेज में बड़े पदो पर नौकरी मिलेगी। यूपी रोडवेज एमबीए पास एआरएम के पद की यह नौकरी सरकारी नहीं होगी। एआरएम के पद पर एमबीए पास युवकों को ये नौकरी ठेके पर मिलेगी। यूपी रोडवेज में अब संविदा पर सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (ARM) तैनात किए जाएंगे। इससे यूपी रोडवेज में अधिकारियों की कमी को आउटसोर्सिंग के जरिए पूरा किया जाएगा। इसे लेकर यूपी रोडवेज मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) ने प्रदेश के सभी रीजनल मैनेजर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश जारी किए हैं। इतना ही नहीं, शासन से हरी झंडी मिलने के बाद परिवहन निगम ने अधिकारियों की कमी को आउटसोर्स से पूरा करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। जिसके तहत प्रदेश भर में 50 से 60 ARM की तैनाती की जाएगी।