scriptरेड लाइट एरिया का डाटा तैयार करने में जुटा प्रशासन | meerut administration preparing red light area data | Patrika News

रेड लाइट एरिया का डाटा तैयार करने में जुटा प्रशासन

locationमेरठPublished: Apr 22, 2019 02:24:53 pm

Submitted by:

sanjay sharma

हार्इकोर्ट ने 23 अप्रैल को डीएम, एसएसपी आैर सीएमआे को रिपोर्ट के साथ किया है तलब
पुलिस प्रशासन रेड लाइट एरिया की भौगोलिक स्थिति का डाटा तैयार कर रहा

meerut

रेड लाइट एरिया का डाटा तैयार करने में जुटा प्रशासन

मेरठ। मेरठ के रेडलाइट एरिया में पुलिस प्रशासन इन दिनों सर्वे कराकर रिपोर्ट तैयार करा रहा है। यहां के कोठों की मौजूदा स्थिति को लेकर पुलिस आैर प्रशासनिक अफसरों की टीम यहां का निरीक्षण कर चुकी है। अब पुलिस प्रशासन की आेर से यहां की भौगोलिक स्थिति का डाटा तैयार किया जा रहा है। हार्इकोर्ट ने दायर हुर्इ याचिका के बाद डीएम, एसएसपी आैर सीएमआे को 23 अप्रैल को यहां की मौजूदा रिपोर्ट के साथ तलब कर रखा है। इसीलिए पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम यहां की रिपोर्ट तैयार करने में जुटी हुर्इ है।
यह भी पढ़ेंः बिजली का बिल वसूलते ही योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, चोरी करने वालों के लिए तैयार किया मास्टर प्लान

कोठों पर लगे मिले थे ताले

कबाड़ी बाजार में पुलिस आैर प्रशासनिक अफसरों की संयुक्त टीम सर्वे के लिए दो दिन पहले पहुंची थी। टीम को यहां सभी कोठों के बाहर ताले लटके मिले। टीम के सदस्य कोठों के बाहर ताले लगे देखकर वापस लौट आए थे। डीएम अनिल ढींगरा आैर एसएसपी नितिन तिवारी के निर्देश पर संयुक्त टीम में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह, एसीएम तृतीय सुनीता सिंह, सीआे ब्रह्मपुरी, जिला उद्धार अधिकारी, डीपीआे, एएचटीयू प्रभारी ब्रजेश कुमार शामिल अफसरों ने कबाड़ी बाजार का सर्वे किया बाद में इसकी रिपोर्ट डीएम आैर एसएसपी को सौंप दी गर्इ। इसके बाद कबाड़ी बाजार की भौगोलिक स्थिति का डाटा तैयार किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पुलिस व प्रशासन ने हार्इकोर्ट में रेड लाइट क्षेत्र की रिपोर्ट प्रस्तुत करने की तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ेंः जिस होटल से शातिर बद्दों ने भागने की प्लानिंग की थी, वहां पुलिस को ये काम होता मिला, फिर यह हुआ…

यह है पूरा मामला

हार्इकोर्ट के वकील व समाजसेवी सुनील चौधरी ने हार्इाकोर्ट में रिट दायिर की थी, जिसमें मेरठ के रेड लाइट एरिया के कारण लोगों स्कूली बच्चों, यहां के व्यापारियों व अन्य लोगों को परेशानी होने की बात कही गर्इ थी। साथ ही यहां के कोठों को शिफ्ट करने की मांग की गर्इ थी। यह रिट प्रशासनिक, पुलिस आैर स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के आधार पर दायर की गर्इ थी। इसके बाद हार्इकोर्ट ने मौजूदा रिपोर्ट के साथ 23 अप्रैल को तीनों अफसरों को तलब किया हुआ है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो