सीएम दौरे के दौरान घोषित योजनाओं का डीएम मेरठ की समीक्षा बैठक के दौरान ऐसा रहा हाल
मेरठPublished: Sep 22, 2022 08:04:34 pm
जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा की अध्यक्षता में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा के लिए मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी मेरठ दीपक मीणा ने संबंधित अधिकारियों को समय से सभी योजनाओं और निर्माण कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।


सीएम के घोषणाओं वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम को ऐसी मिली निर्माण कार्य की हालत, दिए ये निर्देश
आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति समीक्षा हेतु मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने जनपद में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कालेज शांहजहांपुर, मानसिक मंदित विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मवाना में छात्रावास निर्माण, हस्तिनापुर में विद्युत उपकेन्द्र आदि कार्यों के प्रगति की समीक्षा की तथा इन सभी कार्यों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया।