scriptMeerut: Dussehra के मौके पर निकला RSS का पथ संचलन | Meerut Dussehra RSS Path Sanchalan News In Hindi | Patrika News
मेरठ

Meerut: Dussehra के मौके पर निकला RSS का पथ संचलन

Highlights

शंकर आश्रम से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से होकर निकला पथ संचलन
विभिन्न चैराहों और मोहल्लों में लोगों ने बरसाए फूल
स्वयंसेवकों ने सामाजिक समरसता का दिया संदेश

 

मेरठOct 08, 2019 / 04:03 pm

sharad asthana

vlcsnap-2019-10-08-15h52m11s018.png
मेरठ। आरएसएस (RSS) के स्वयंसेवकों का मंगलवार को मेरठ (Meerut) में पथ संचलन निकला। यह पथ संचलन मेरठ के शंकर आश्रम से शुरू होकर महानगर के प्रमुख मार्गों से होकर निकला। संचलन के मार्ग में अनेकों लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें

Dussehra 2019: हिंदू भाइयों की खुशी के लिए महमूद अपनी जेब से पैसे खर्च कर करता है यह काम- देखें वीडियो

यह कहा संघ के प्रवक्ता ने

क्षेत्र में संचलन करते हुए स्वयंसेवकों ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया। सुबह सात बजे बैंड के वादन के साथ एक निश्चित वेश में स्वयंसेवकों के निकलते ही महानगर में भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय श्री राम के गगनभेदी नारे स्वयंसेवकों द्वारा गूंजने लगे। संघ के प्रवक्ता अजय मित्तल ने बताया कि संचलन स्वयंसेवकों में आत्मविश्वास और अनुशासन आदि की भावनाओं को मजबूत करता है। इसके साथ ही समाज सुरक्षा को लेकर जनमानस को आश्वस्त करता है। हिंदू संगठन और देश भक्ति के साथ ही सामाजिक समरसता को भी प्रदर्शित करता है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर

Home / Meerut / Meerut: Dussehra के मौके पर निकला RSS का पथ संचलन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो