घटना थाना देहली गेट के सराय लाल दास की है। जहाँ निवासी पिंटू उसका दोस्त अजय और राकेश घर के बाहर बैठे थे। इस दौरान राकेश देसी शराब ले आया। पिंटू और अजय ने भी शराब पी। इससे दोनों की हालत बिगड़ गई। परिजनों की चीख-पुकार पर पड़ोसी भी घरों से बाहर आए और दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सकों ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद परिजन दूसरे अस्पताल ले गए।जहां पिंटू को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने इस मामले में शराब लाने वाले राकेश और शराब बेचने वाले समेत चार को हिरासत में लिया है।