एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में बिना अनुमति के मांस की पैकेजिंग करने के आरोप में गत 22 अप्रैल को फैक्ट्री पर नोटिस चस्पा किया गया था। इस नोटिस में मीट फैक्ट्री में आने वाले पशुओं से संबंधित प्रमाण पत्र और सैनिटाइजेशन के अलावा कई बिंदुओं पर जवाब मांगा गया था। पूर्वमंत्री की ओर से इस बारे में अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया। इसके बाद पुलिस ने याकूब की कंपनी अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लि.के दो खाते, याकूब के बेटे इमरान के तीन खाते व दूसरे बेटे फिरोज का एक खाता सीज करा दिया। इन सभी खातों में 68 लाख रुपये की रकम बताई जा रही है।