Meerut Nikay Chunav Results: मतगणना स्थल पर ये चीजें रहेंगी प्रतिबंधित, जानिए किस समय आएगा पहले राउंड का रूझान
मेरठPublished: May 12, 2023 08:00:25 pm
Meerut Nagar Nikay Chunav Results: यूपी नगर निकाय चुनाव की मतगणना 13 मई को सुबह 8 बजे शुरू होगी। इस बार निर्वाचन आयोग की सख्ती के चलते मतगणना स्थल पर मोबाइल सहित अन्य चीजों को प्रतिबंधित किया गया है।


मेरठ निकाय चुनाव मतगणना से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी दिशा-निर्देश देते हुए।
Meerut Nagar Nikay Chunav Results: यूपी नगर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर आज मेरठ निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के साथ जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक की।
जिला निर्वाचन अधिकारी की इस बैठक में आरओ और एआरओ भी शामिल रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा, मेरठ निकाय चुनाव मतगणना निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से करायी जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर निगम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को दिशा-निर्देश जारी किए।