scriptPolice action on Sotiganj : सोतीगंज के अरबपति कबाडियों की 85 करोड की संपत्ति कुर्क, कबाड़ी फरार बाजार में ताला | Meerut police attached property worth 85 crores of kabaadi of Sotiganj | Patrika News

Police action on Sotiganj : सोतीगंज के अरबपति कबाडियों की 85 करोड की संपत्ति कुर्क, कबाड़ी फरार बाजार में ताला

locationमेरठPublished: Feb 13, 2022 09:56:04 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Police action on Sotiganj देश में चोरी के वाहनों को खरीदने के लिए कुख्यात मेरठ का सोतीगंज कबाड़ी बाजार पर अब ताला लग चुका है। पुलिस ने अब तक सोतीगंज के अरबपति कबाड़ियों की करीब 85 करोड की संपत्ति कुर्क कर ली है। शनिवार को भी पुलिस ने अरबपति कुख्यात कबाड़ी हाजी इकबाल की 8 करोड की संपत्ति को कुर्क किया। पुलिस इससे पहले भी इस कबाड़भ्क की ई कोठियों को कुर्क कर चुकी है। पीएम मोदी भी मेरठ के सोतीगंज का जिक्र कर चुके हैं। इसका मसला संसद में भी कई बार उठ चुका है।

Police action on Sotiganj : सोतीगंज के अरबपति कबाडियों की 85 करोड की संपत्ति कुर्क, पुलिस कार्रवाई से कबाड़ी फरार बाजार में ताला

Police action on Sotiganj : सोतीगंज के अरबपति कबाडियों की 85 करोड की संपत्ति कुर्क, पुलिस कार्रवाई से कबाड़ी फरार बाजार में ताला

Police action on Sotiganj जिले में चोरी के वाहनों को खरीदने के लिए बदनाम मेरठ के सोतीगंज कबाड़ी बाजार के कबाड़ियों पर पुलिस ने एक बार फिर कार्रवाई की है। इस बार पुलिस ने कुख्यात कबाडी हाजी गल्ला के बाद सोतींगज के कुख्यात कबाड़ी इकबाल की आठ करोड की एक कोठी को कुर्क किया है। बताया जाता है कि इस कोठी में चोरी के कटे वाहन और उसके स्पेयर पार्टस भी भरे हुए हैं। पुलिस ने चोरी के कटे वाहन और स्पेयर पार्टस की कीमतों का आंकलन अभी नहीं किया है। बताया जाता है कि इन कटे वाहनों और स्पेयर पार्टस की कीमत करोडों में होगी। कुर्की की ये कार्रवाई जिलाधिकारी के आदेश पर एएसपी कैंट मेरठ सूरज राय के नेतृत्व में हुई। सूरज राय ये बताया कि कबाड़ी इकबार और इसके चार बेटों के खिलाफ थाना सदर बाजार में कई मुकदमे पंजीकृत हैं। इन पंजीकृत मुकदमों के तहत ही आज ये कुर्की की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया इससे पहले भी इसकी कई संपत्तियों को कुर्क किया गया है। शुक्रवार को जिस संपत्ति को कुर्क किया गया उसकी कीमत करीब 8 करोड बताई जा रही है।
सोतीगंज में कटते थे देश भर के चोरी के वाहन
मेरठ सोतीगंज में देशभर के चोरी के वाहन कटते थे। यहां पर साइकिल से लेकर ट्रोला तक मिनटों में गलियों मेंं गायब कर दिए जाते थे। यहां के कबाड़ी करोडपति और अरबपति हो गए थे। दिल्ली,हरियाणा, पंजाब या फिर अन्य कोई प्रांत हो वहां से चोरी के वाहन यहां पर मेरठ के सोतीगंज में लाकर बेचे जाते थे। यहां के कुख्यात कबाड़ी हाजी गल्ला और इकबाल को सोतीगंज चोर बाजार का सरगना कहा जाता था। जो भी चोरी का वाहन सोतीगंज आता था। इनकी इजाजत के बिना उसको कोई न तो खरीदता था और न काट सकता था।
यह भी पढ़े : Mustard Oil Rate Today (13th February 2022), Mustard Oil Price Today in Uttar Pradesh : सरसों के तेल के भाव में भारी उछाल, जानिए आज के भाव

वर्ष 2017 में जब प्रदेश में भाजपा सरकार आई उसके बाद से पुलिस ने सोतीगंज पर शिंकंजा कसना शुरू किया। उसके बाद से लगातार यहां के कुख्यात कबाड़ियों की कमर टूटती चली गई। आज हालात यह हैं कि सोतीगंज के चोर बाजार की हर दुकान और गोदाम पर ताला लटका हुआ है। कुछ कबाड़ी पुलिस के डर से भूमिगत हो गए और कुछ जेल की हवा खा रहे हैं। आज पुलिस की कार्रवाई उसी कड़ी का हिस्सा बताया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो