scriptमेरठ में बसपा नेता की हत्या के पीछे वजह बनी थी ‘पतंग’, प्रोफेशनल शूटर थे वारदात में शामिल | Meerut police close BSP leader's murder case | Patrika News

मेरठ में बसपा नेता की हत्या के पीछे वजह बनी थी ‘पतंग’, प्रोफेशनल शूटर थे वारदात में शामिल

locationमेरठPublished: Sep 15, 2018 09:18:52 pm

Submitted by:

sanjay sharma

पुलिस की ताबड़तोड़ दबिशें, वारदात जल्द खोलने का दावा

meerut

मेरठ में बसपा नेता की हत्या के पीछे वजह बनी थी ‘पतंग’, प्रोफेशनल शूटर थे वारदात में शामिल

मेरठ। गुरुवार की देर शाम बसपा छात्र नेता अजय उर्फ गुड्डू चौधरी की हत्या गोली मारने का बदला लेने में की गर्इ। पुलिस ने इस हत्या का खुलासा जल्द खोलने का दावा किया है। इसके लिए उन्होंने मृतक के गांव सलारपुर आैर बुलंदशहर के कुछ स्थानों पर दबिशें दी। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इसमें शामिल बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गुरुवार की देर शाम अपने गांव सलारपुर कार से लौटते समय बसपा छात्र नेता गुड्डू चौधरी को आेवरटेक करके बदमाशों ने उसके साथ पहले मारपीट की थी आैर फिर भागते हुए उसकी आधा दर्जन से ज्यादा गोली मारकर हत्या की दी थी। वारदात के समीप ही वाहन चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी एटीएम में जाकर छिप गए थे।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में बसपा नेता को गोलियों से भूना, चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी डरकर एटीएम में जा छिपे

पतंग उड़ाने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस की मानें तो बसपा नेता गुड्डू चौधरी का जनवरी 2018 में गंगानगर में पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हुआ था। इसी विवाद मे गुड्डू चौधरी ने एक को गोली मारी थी। एसपी देहात राजेश कुमार का कहना है कि गुड्डू चौधरी की हत्या के पीछे जानलेवा हमला करने का बदला लेने की वजह सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि वारदात वाले दिन मौके पर एक मोपेड भी पड़ी मिली। जो गांव सलारपुर के बबलू की निकली। साथ ही गांव के एक युवक ने भी इसमें गुड्डू चौधरी की मुखबिरी की थी। दोनों फरार हैं। पुलिस ने यहां कर्इ बार दबिश डाली है।
यह भी पढ़ेंः मेरठ में बसपा नेता की हत्याः गोलियां लगने के बाद 800 मीटर दौड़ता रहा, पुलिस छिपकर बैठी रही

हत्या में प्रोफेशनल शूटर थे शामिल

पुलिस अभी तक जितनी तफ्तीश हुर्इ, उसके मुताबिक हत्या में प्रोफेशनल शूटरों को हायर किया गया था। जिस तरह से हत्या काे अंजाम दिया गया, एेसा वही करते हैं। पुलिस ने इस संबंध में बुलंदशहर में भी दबिशें डाली हैं। इनके अलावा वारदात के समय वहां मौजूद पुलिसकर्मी आैर होमगार्ड जवान से भी क्राइम सीन कराकर जानकारी जुटार्इ गर्इ।

ट्रेंडिंग वीडियो