सोतीगंज के कबाड़ियों ने UP के इस क्षेत्र को बनाया ठिकाना, एक साथ पहुंची पुलिस की दर्जनों टीमें
मेरठPublished: Nov 08, 2022 08:39:41 pm
देश के सबसे बड़ा वाहन चोर बाजार सोतीगंज भले ही बंद हो गया हो। लेकिन सोतीगंज वाहन चोर बाजार के कबाड़ियों ने अब यूपी के ऐसे थाना क्षेत्र को अपना गढ़ बना लिया है। जहां के अपराधी आए दिन अपराध करते रहते हैं। सोतीगंज वाहन चोर कबाड़ियों का गढ़ अब लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र बन गया है। बता दें कि मेरठ का थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र काफी समय से अपराधियों का गढ़ है। अब सोतीगंज वाहन चोर बाजार के कबाड़ियों ने भी लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र को अपना गढ़ बना लिया है।


सोतीगंज के वाहन चोर कबाड़ियों ने UP के इस क्षेत्र को बनाया ठिकाना, एक साथ पहुंची पुलिस की दर्जनों टीमें
मेरठ पुलिस ने एक बार फिर से जिले में बदमाशों का सत्यापन कार्य शुरू किया है। आज मंगलवार को तड़के पुलिस की दो दर्जन टीमें महानगर के सबसे अधिक संवेदनशील थाना लिसाड़ीगेट पहुंचीं। जहां से लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में रहने वाले अपराधियों का सत्यापन कार्य किया गया। बता दें कि मेरठ का लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र अपराधियों के लिए पहले से काफी बदनाम है। यह थाना क्षेत्र प्रदेश में भी अपराध के मामले में सुर्खियों में रहता है।