Bakrid Eid Ul Azha 2023: मेरठ में बकरीद की तैयारी शुरू, 14 जोन और 31 सेक्टर में बांटा जिला; अलर्ट मोड पर पुलिस
मेरठPublished: May 30, 2023 07:23:48 pm
Bakrid Eid Ul Azha 2023 मेरठ में बकरीद यानी ईद उल अजहा की तैयारी शुरू हो गई है। सुरक्षा की दृष्टि से मेरठ को 14 जोन और 31 सेक्टर में बांटा गया है।


Bakrid Eid Ul Azha 2023: मेरठ में बकरीद की तैयारी शुरू, 14 जोन और 31 सेक्टर में बांटा जिला; अलर्ट मोड पर पुलिस
Bakrid Eid Ul Azha 2023 ईद उल अजहा को लेकर मेरठ में तैयारी शुरू हो चुकी है। बकरीद यानी ईद उल अजहा को लेकर मेरठ में सुरक्षा व्यवस्था अभी से पुख्ता की जा रही रही है। इसके लिए आईजी रेंज नचिकेता झा ने पुलिस लाइन ने एसएसपी और सभी एसपी, सीओ और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की।