मेरठPublished: Nov 12, 2022 09:03:30 pm
Kamta Tripathi
नाबार्ड समर्थित नीर आदर्श ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड FPO सरधना मेरठ के द्वारा आज एपिडा की मदद से मेरठ के एफपीओ के द्वारा सीधे निर्यात हेतु बासमती धान की पहली खेप हरियाणा भेजी गई। इसी के साथ बासमती चावल निर्यात करने वाला पहला एफपीओ बनने का गौरव प्राप्त हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया।