scriptMeerut's FPO exports country's first Basmati Rice | मेरठ के एफपीओ ने किया देश का पहला बासमती निर्यात, राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी | Patrika News

मेरठ के एफपीओ ने किया देश का पहला बासमती निर्यात, राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी

locationमेरठPublished: Nov 12, 2022 09:03:30 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

नाबार्ड समर्थित नीर आदर्श ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड FPO सरधना मेरठ के द्वारा आज एपिडा की मदद से मेरठ के एफपीओ के द्वारा सीधे निर्यात हेतु बासमती धान की पहली खेप हरियाणा भेजी गई। इसी के साथ बासमती चावल निर्यात करने वाला पहला एफपीओ बनने का गौरव प्राप्त हुआ। केंद्रीय राज्यमंत्री डा0 संजीव बालियान ने हरी झंडी दिखाकर ट्रक को रवाना किया।

मेरठ के एफपीओ ने किया देश का पहला बासमती निर्यात, राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
मेरठ के एफपीओ ने किया देश का पहला बासमती निर्यात, राज्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
आज एफपीओ के माध्यम से बासमती चावल निर्यात का मेरठ प्रदेश का पहला जिला बन गया। राज्यमंत्री पशुपालन, मत्स्य पालन एवं डेयरी, भारत सरकार डॉ0 संजीव बालियान ने हरी झंडी दिखाकर चिराग कृषि फॉर्म, कुशावाली, सरधना, मेरठ से ट्रक को रवाना किया।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.