मेरठ के शीश राम और वाराणसी की अंगिका के उत्पाद बने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शान
मेरठPublished: Sep 22, 2023 07:19:29 pm
UP International Trade Show: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आए एग्जीबिटर्स गदगद हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आए एग्जीबिटर्स सीएम योगी को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं मेरठ के शीश राम की पेंटिंग और वाराणसी की अंगिका कुशवाहा की डूम लूम इंटरनेशनल ट्रेड शो की जान बनी हुई है।


40 साल से भारतीय सेना को सेवा दे रहे मेरठ निवासी कला साधक पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित शीश राम
UP International Trade Show: इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेशभर से दो हजार से अधिक एग्जीबिटर्स अपने उत्पादों के साथ पहुंचे हैं। ट्रेड शो को लेकर एग्जीबिटर्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां की व्यवस्थाओं की सभी सराहना कर रहे हैं। एग्जीबिटर्स इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष रूप से धन्यवाद देते दिखे।