scriptMeerut Sculptor Shishram and Varanasi Angika Kushwaha participated in UP International Trade Show | मेरठ के शीश राम और वाराणसी की अंगिका के उत्पाद बने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शान | Patrika News

मेरठ के शीश राम और वाराणसी की अंगिका के उत्पाद बने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की शान

locationमेरठPublished: Sep 22, 2023 07:19:29 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

UP International Trade Show: यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आए एग्जीबिटर्स गदगद हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आए एग्जीबिटर्स सीएम योगी को धन्यवाद दे रहे हैं। वहीं मेरठ के शीश राम की पेंटिंग और वाराणसी की अंगिका कुशवाहा की डूम लूम इंटरनेशनल ट्रेड शो की जान बनी हुई है।

UP International Trade Show
40 साल से भारतीय सेना को सेवा दे रहे मेरठ निवासी कला साधक पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित शीश राम
UP International Trade Show: इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित पांच दिवसीय यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेशभर से दो हजार से अधिक एग्जीबिटर्स अपने उत्पादों के साथ पहुंचे हैं। ट्रेड शो को लेकर एग्जीबिटर्स में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। यहां की व्यवस्थाओं की सभी सराहना कर रहे हैं। एग्जीबिटर्स इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष रूप से धन्यवाद देते दिखे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.