एशिया के सबसे बड़े चोरी के वाहन कटान का बाजार था सोतीगंज
बता दें कि मेरठ का सोतीगंज एशिया के सबसे बड़े वाहन चोर बाजार में शुमार होता था। इसकी गिनती देश के सबसे बड़ेे चोरी के वाहन कटान बाजार में होती थी। देश में कहीं भी कोई लग्जरी वाहन चोरी हो उसके तार मेरठ के सोतीगंज वाहन चोर बाजार से जुड़े पाए गए। सोतीगंज वाहन चोर बाजार की गूंज देश की संसद में भी गूंजी थी। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देश के सबसे बड़े वाहन चोर बाजार का जिक्र कर चुके हैं।
धंधा बदला लेकिन हरकत से बाज नहीं आ रहे कबाड़ी
सोतीगंज वाहन चोर बाजार के कबाड़ियों ने कानूनी शिकंजा कसे जाने पर अपना धंधा तो बदल दिया। लेकिन ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो चोरी के वाहनों को काटने का गोदाम अब दूसरे राज्यों में शिफ्ट किया जा चुका है। लेकिन पुलिस की नजर अब भी शातिर कबाड़ियों पर बनी हुई है। यहीं कारण है कि पुलिस ने सोतीगंज चोरी के वाहन कटान के कई बड़े माफिया कबाड़ियों पर शिकंजा कसा।