मेरठ, वाराणसी और गोरखपुर में लाइट मेट्रो के लिए सौ करोड़ रुपये का बजट प्रस्तुत किया है। मेरठ से प्रयागराज तक बनाए जा रहे 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भी योगी सरकार ने 695 करोड़ 35 लाख रुपये का प्रस्ताव रखा है। गंगा एक्सप्रेस वे की शुरुआत मेरठ हापुड़ रोड स्थित बिजौली गांव से हो चुकी है। मेरठ के नौ गांवों में 181 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण गंगा एक्सप्रेस वे के लिए किया जा चुका है। मेरठ में आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने निर्माण कार्य शुरू किया है।
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बजट में पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े बागपत, मुजफ्फरनगर आदि जिलों को भी सीधा लाभ होगा। पश्चिम क्षेत्र में दूध की कमी को दूर करने के लिए मेरठ में 79 करोड़ रुपये की लागत से ग्रीनफील्ड डेयरी प्लांट लगाने की घोषणा बजट में की गई है। वहीं अब काफी लंबे समय से प्रस्तावित मेरठ से हवाई उड़ान का सपना जल्द ही पूरा होगा। इसके लिए मेरठ का डॉ. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी उड़ान योजना स्कीम 4.1 में चयनित किया गया है। जिले में 46 एकड़ भूमि पर राज्य सरकार ने हवाई पट्टी का निर्माण कराया है। इसके विस्तारीकरण के लिए सरकार द्वारा 86 एकड़ भूमि खरीदकर 2014 में एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) को दी है।