Ankita Bhandari murder case : मेरठी बहू ने खोला भाजपा नेता के रिजॉर्ट में स्पेशल सर्विस का डर्टी सीक्रेटस
मेरठPublished: Sep 27, 2022 08:06:04 pm
Ankita Bhandari murder case योगनगरी का वनंत्रा रिजॉर्ट अय्याशी और जिस्मफरोशी का अड्डा बना हुआ था। यहां स्पेशल सर्विस के नाम पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाता था। यहां काम करने वाली अंकिता भंडारी पर जब रिसॉर्ट में आने वाले ग्राहकों को स्पेशल सर्विस के लिए दबाव बनाया गया तो उसने इसके लिए मना कर दिया। अंकिता की मौत के रिजॉर्ट में काम कर चुके मेरठ के दंपती ने भाजपा नेता के रिजॉर्ट के डर्टी सीक्रेट्स से पर्दा उठाया


Ankita Bhandari murder case : मेरठी बहू ने खोला भाजपा नेता के रिजॉर्ट में स्पेशल सर्विस का डर्टी सीक्रेटस
Ankita Bhandari murder case मेरठ की बहू ने बताया कि स्पेशल सर्विस के नाम पर जिस्मफरोशी और नशे का कारोबार संचालित किया जाता था। बाहर से लड़कियों को बुलाकर उनको रिसॉर्ट में रूकने वाले ग्राहकों को सौंपा जाता था। रिजॉर्ट के रजिस्टर में इन लड़कियों की कोई एंट्री तक नहीं होती थी। रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य पर गंभीर आरोप लगाए। उसने बताया कि वह रिजॉर्ट में काम करने वाली लड़कियों पर भी बुरी नजर रखता था। कर्मचारियों के साथ मारपीट करता था। उत्तराखंड में चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को खौफनाक तरीके से अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी भाजपा के पूर्व मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य की करतूतों की कहानी मेरठ की एक बहू ने बताई।