scriptAlert: मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, दो दिन धूल भरी आंधी के बाद तीन दिन होगी तेज बारिश | Meteorological scientists warns after two days dust storm heavy rain | Patrika News

Alert: मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, दो दिन धूल भरी आंधी के बाद तीन दिन होगी तेज बारिश

locationमेरठPublished: May 09, 2019 07:02:22 pm

Submitted by:

sanjay sharma

वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर में दिन का तापमान 42 डिग्री के आसपास
नमी में लगातार आ रही कमी, बारिश के बाद गिरेगा तापमान

meerut

Alert: मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, दो दिन धूल भरी आंधी के बाद तीन दिन होगी तेज बारिश

मेरठ। वेस्ट यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कर्इ राज्यों में लोग भीषण गर्मी झेल रहे हैं। दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जबकि रात के तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। आने वाले सप्ताह में लोगों को इससे राहत मिलने जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले दो दिन धूलभरी आंधी चलने के बाद लोगों को बारिश से राहत मिलने की संभावना है। उन्होंने गर्मियों में एेतिहात बरतने की भी सलाह दी है।
यह भी देखेंः VIDEO: गर्मी की वजह से शहर की सड़कें हुर्इ सुनसान, इतना बढ़ गया है पारा

11, 13 व 14 को होगी बारिश

सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही के मुताबिक 10 व 11 मर्इ को धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। 11 मर्इ को हल्की बारिश भी आएगी। इसके बाद 13 व 14 मर्इ को गरज के साथ बारिश होगी आैर इसके बाद बारिश में तेजी दिखेगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान दिन आैर रात के तापमान में गिरावट आएगी आैर लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
यह भी देखेंः VIDEO: नशे के शौक को पूरा करने के लिए करते थे ये काम

नमी में लगातार कमी

मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों, दिल्ली-एनसीआर आैर आसपास के इलाके में नमी की लगातार कमी देखी जा रही है। मेरठ में आठ मर्इ को अधिकतम नमी 37 व न्यूनतम नमी 20 फीसदी रही। इससे पहले यानी सात मर्इ को नमी क्रमशः 29 व 17 फीसदी रही। मेरठ का अधिकतम तापमान 41.6 व न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री रहा।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो