scriptकेंद्रीय मंत्री ने चाय की दुकान में चौपाल लगाकर गिनाई कृषि कानूनों की खूबियां | minister sanjeev balyan advantages of farm laws in tea shop | Patrika News

केंद्रीय मंत्री ने चाय की दुकान में चौपाल लगाकर गिनाई कृषि कानूनों की खूबियां

locationमेरठPublished: Feb 14, 2021 11:06:12 am

Submitted by:

lokesh verma

Highlights- जिला सहकारी बैंक के वार्षिक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री डॉ. संजीव बालियान- बोले- जल्द होगा किसान आंदोलन समाप्त- किसान आंदोलन का जिम्मेदार विपक्ष को बताया

meerut.jpg
पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मेरठ. जिला सहकारी बैंक के एक कार्यक्रम में शामिल होने मेरठ पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने चाय की दुकान में चौपाल लगाई। इस दौरान उन्होंने कुल्हड़ में चाय की चुस्की लेते हुए कहा कि किसान आंदोलन का जल्द ही समाधान निकलेगा। उन्होंने कहा कि किसानों को कृषि कानूनों के विरोध में भड़काया जा रहा है। ये कानून पूरी तरह से किसानों के हित में हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री ने कह दिया कि कानून में अगर कुछ बदलाव चाहते हैं तो सरकार उसके लिए भी तैयार है तो किसान नेताओं को बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पक्ष इसका समाधान चाह रहे हैं। जल्द ही इसका समाधान निकलेगा।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने यूपी के गन्ना किसानों की कर दी है दुर्गति : प्रियंका गांधी

वहीं, जिला सहकारी बैंक की 72वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक का आयोजन किया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में आयोजित बैठक में प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने शिरकत की। बैठक में जिला सहकारी बैंक द्वारा वर्ष 2019 -20 के दौरान किए गए कार्य और आगामी वर्ष के कार्य की जानकारी के साथ-साथ बताया गया कि जिला सहकारी बैंक ने करीब सवा लाख किसानों को 807 करोड़ 44 लाख का लोन दिया। इसके साथ ही गन्ना किसानों के लिए पेक्स के माध्यम से 200 करोड़ के लोन का लक्ष्य रखा गया है। वहीं जिला सहकारी बैंक हमेशा किसानों के साथ है और शुगर मिलों को भी ब्याज पर पैसा दिया गया है, ताकि वो किसानों का कर्जा उतार सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो